रायबरेली पुलिस में बड़ा परिवर्तन, 11 चौकी प्रभारी समेत 29 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में हुआ बदलाव 

रायबरेली पुलिस में बड़ा परिवर्तन, 11 चौकी प्रभारी समेत 29 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में हुआ बदलाव 

रायबरेली। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने शुक्रवार की रात जिला पुलिस ने बड़ा बदलाव किया है। एसपी ने 11 चौकी प्रभारी समेत कुल 29 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र बदले है। जिसमें नौ उपनिरीक्षकों को रिजर्व पुलिस लाइन से नई तैनाती दी गई है।

एसपी द्वारा किए गए परिवर्तन के अनुसार जिला कारागार पुलिस चौकी प्रभारी रमाकांत मिश्र को हरचंदपुर थाना भेजा है ।उनके स्थान पर पुलिस लाइन से राजेश मिश्र को जिला कारागार पुलिस चौकी प्रभारी बनाया गया है। जिला अस्पताल चौकी प्रभारी राज किशोर अग्निहोत्री को भी यहां से हटाकर डलमऊ कोतवाली की मुराई बाग चौकी का प्रभारी बनाया गया है। खीरों थाना की लल्ला खेड़ा पुलिस चौकी प्रभारी  सत्येन्द्र कुमार को डीह थाना में तैनात किया गया है।

बछरावां थाना में उपनिरीक्षक प्रशांत कुमार को लल्ला खेड़ा पुलिस चौकी की जिम्मेदारी दी गई है। महराजगंज कोतवाली की पुलवांसा पुलिस चौकी प्रभारी सौरभ मालिक अब खीरों थाना की सेमरी पुलिस चौकी के प्रभारी होंगे। अभी तक सेमरी पुलिस चौकी प्रभारी रहे जितेंद्र यादव को महराजगंज कोतवाली भेजा गया है। शहर कोतवाली से कपिल कुमार को भदोखर थाना की एम्स पुलिस चौकी का प्रभारी बनाया गया है। जबकि एम्स चौकी प्रभारी रहे लक्ष्मी नारायण द्विवेदी को महराजगंज कोतवाली की पुलवांसा पुलिस चौकी का प्रभारी बनाया गया है।

महराजगंज कोतवाली की ही चांदपुर पुलिस चौकी प्रभारी आशीष मालिक को ऊंचाहार कोतवाली की एनटीपीसी पुलिस चौकी की जिम्मेदारी दी गई है। ऊंचाहार कोतवाली से रवि पवार को चांदपुर पुलिस चौकी प्रभारी बनाया गया है। लालगंज कोतवाली से राजेश यादव को शिवगढ़ थाना की गुमावा पुलिस चौकी भेजा गया है। हरचंदपुर थाना से मोहित कुमार को सरेनी थाना की भोजपुर पुलिस चौकी का प्रभारी बनाया गया है। भोजपुर पुलिस चौकी प्रभारी रहे कृष्ण चंद को सलोन कोतवाली भेजा गया है।

गमावा पुलिस चौकी प्रभारी रहे भारत तोमर अब लालगंज कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक होंगे। मूराई की बाग चौकी प्रभारी मान सिंह यादव को नसीराबाद थाना भेजा गया है। एनटीपीसी ऊंचाहार पुलिस चौकी से पंकज राज शरद को जिला अस्पताल चौकी की जिम्मेदारी दी गई है।

नसीराबाद थाना के वरिष्ठ उपनिरीक्षक विवेक त्रिपाठी को इसी पद पर जगतपुर थाना भेजा गया है। सरेनी थाना से मृत्युंजय बहादुर को डलमऊ कोतवाली का वरिष्ठ उपनिरीक्षक बनाया गया है। शिवगढ़ थाना से त्रियुगी नारायण त्रिपाठी को नसीराबाद थाना का वरिष्ठ उपनिरीक्षक बनाया गया है।

पुलिस लाइन से अवधेश यादव को लालगंज कोतवाली का वरिष्ठ उपनिरीक्षक बनाया गया है। सरेनी थाना के अजय यादव को उसी थाना में वरिष्ठ उपनिरीक्षक बना दिया गया है। इनके अलावा पुलिस लाइन से अनिल श्रीवास्तव को थाना भदोखर , मनोहर लाल यादव को थाना बछरावां, गिरधारी लाल पाल को कोतवाली लालगंज, सुखराम को कोतवाली लालगंज, कमलेश कुमार को थाना हरचंदपुर, प्रमोद कुमार को थाना खीरों और समर हुसैन को थाना सरेनी में तैनाती दी गई है।

यह भी पढ़ें: अमृत विचार के चार वर्ष पूरे होने पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने दी बधाई

ताजा समाचार

तुम टक्कर मारकर भागे हो...धक्का देकर गिराया और लूट लिए 3.50 लाख रुपये, कानपुर में बदमाशों ने कारोबारी को बनाया निशाना
Breaking Lucknow : रूमी गेट के पास हादसा, तेज रफ्तार वाहन ने कई लोगों को रौंदा 
FIR on Rahul Gandhi: वाराणसी में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर, अमेरिका में सिख समुदाय पर टिप्पणी का है मामला
पीलीभीत: शहरवासियों अब तो सफाई के बाद ठप हो गई पेयजल सप्लाई..तभी टपकेगी जलधारा जब होगी कार्रवाई 
मुरादाबाद: ठाकुरद्वारा की गोशाला में 10 गोवंशीय पशुओं की मौत; बजरंग दल कार्यकर्ता ने किया प्रदर्शन, लगाया ये आरोप
Mahoba: विद्युत विभाग ने अवर अभियंता को किया निलंबित; इस तरह करता था बिजली उपभोक्ताओं से ठगी...