मुरादाबाद: गन्ना पर्ची को किसानों के मोबाइल नंबर किए जा रहे अपडेट

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। गन्ना विभाग की ओर से ऐसे किसानों के मोबाइल नंबरों को अपडेट कराया जा रहा है। जिनके किन्हीं कारणों से मोबाइल नंबर बदल गए हैं।मोबाइल नंबर अपडेट होने से किसानों को गन्ना पर्ची मिलने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी। क्योंकि अब गन्ना पर्ची सीधे किसान के मोबाइल पर आ रही है। 

उसके माध्यम से गन्ने की आपूर्ति की जाती है। इस समय पेड़ी की पर्ची चल रही है, लेकिन इसमें भी किसानों को समय से गन्ना पर्ची नहीं मिल पा रही। मंडल भर में गन्ना किसानों की संख्या आठ लाख के करीब है। इनमें से कई किसानों के मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है उनको ठीक कराया जा रहा है। यह काम संबंधित गन्ना समिति पर हो रहा है। जिला गन्ना अधिकारी रामकिशन ने बताया कि कैलेंडर के अनुसार ही किसानों को पर्ची भेजी जा रही हैं। अगर किसी किसान का मोबाइल नंबर गलत है तो उसे अपडेट कराया जा रहा है।

समितियों के नए सदस्यों को मिलेगा ऋण
मुरादाबाद, अमृत विचार: सहकारी समिति के जो किसान नये सदस्य बने हैं, उनको ऋण की सुविधा मिलेगी। इस साल 34 हजार 500 किसान सदस्य बने है। जिले की सभी सहकारी समितियों पर नये किसानों को सदस्य बनाया गया है। यह अभियान सितंबर में चलाया गया। 1 लाख 25 हजार किसान पहले से ही समितियों के सदस्य हैं।

 समिति का सदस्य बनने से किसानों को खाद, बीज आसानी से मिल जाता है। इसके अलावा किसानों को तीन प्रतिशत के ब्याज पर तीन लाख तक का ऋण भी मिल सकेगा। जिससे किसान कृषि के साथ-साथ कोई व्यवसाय भी कर सकता है। समिति से मिलने वाले ऋण से किसान मधुमक्खी पालन, पशुपालन कर सकता है। सहकारिता आयुक्त जितेंद्रपाल सिंह ने बताया कि नये सदस्य बने किसानों को भी ऋण की सुविधा मिलेगी। अगर कोई किसान ऋण लेकर अपना पशुपालन का व्यवसाय करना चाहता है तो कर सकता है।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: और कम हुआ प्रदूषण का स्तर, जिगर कॉलोनी में 102 एक्यूआई

संबंधित समाचार