अहमदाबाद में ICC बोर्ड बैठक में श्रीलंका बोर्ड के निलंबन मसले पर होगी चर्चा
By Priya
On
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) बोर्ड की अहमदाबाद में होने वाली बैठक में श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के निलंबन सहित विभन्न मसलों पर चर्चा की जायेगी। एकदिवसीय विश्व कप फाइनल के दो दिन बाद आगामी मंगलवार को होने वाली आईसीसी बोर्ड बैठक से पहले विभिन्न समितियों के साथ त्रैमासिक बैठकें शनिवार से शुरू होगी।
बैठक में 2024-27 के आयोजन के लिए राजस्व वितरण और 2028 में लॉस एंजिल्स ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल लेकर चर्चा होगी। यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इस निलंबन से यह सवाल उठाने लगा है कि श्रीलंका जनवरी और फरवरी में पुरुषों के अंडर-19 विश्व कप का मेजबान बना रहेगा।
ये भी पढ़ें:- World Cup 2023 : मोहम्मद शमी ने विश्व कप सफलता पर कहा, ‘स्टंप टू स्टंप’ गेंदबाजी करने की कोशिश करता हूं