रुद्रपुर: प्रीत विहार में निजी अस्पताल के लाइसेंस को लेकर कार्रवाई जल्द

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। प्रीत विहार कॉलोनी स्थित एक अस्पताल में उपचार के दौरान नवजात बच्चे के मौत मामले में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रिपोर्ट तैयार कर सीएमओ को अस्पताल का रजिस्ट्रेशन कैंसिल करने की संस्तुति की थी। इस मामले में जल्द ही सीएमओ, डीएम की अध्यक्षता में गठित कमेटी के साथ चर्चा करेंगे। इसके बाद अस्पताल का रजिस्ट्रेशन कैंसिल किया जा सकता है।

यहां बता दें कि 30 अक्टूबर को प्रीत विहार कॉलोनी के रहने वाले नीरज पाल की पत्नी की सात दिन पहले डिलीवरी हुई थी। 31 अक्टूबर को अचानक नवजात बच्चे की तबीयत बिगड़ने पर परिजन नवजात को नजदीक के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। एक नवंबर को उपचार के दौरान नवजात की मौत हो गई। दूसरे दिन परिजनों से अस्पताल में हंगामा काटा था। जिसे देखकर बाल रोग विशेषज्ञ एवं अस्पताल संचालक और स्टाफ अस्पताल से फरार हो गए। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही नवजात की मौत का आरोप लगाया था।

सूचना विधायक शिव अरोरा और कोतवाली एसएसआई कमाल हसन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान विधायक ने घटना की निंदा करते हुए तत्काल सीएमओ को फोन कर पूरे प्रकरण की जानकारी दी और अस्पताल के खिलाफ जांच कर कठोर कार्रवाई करने को कहा।

इसके बाद एसीएमओ डॉ. राजेश आर्या के नेतृत्व में एक टीम जांच को अस्पताल पहुंची। देर सायं तक टीम ने अस्पताल में जांच की इसमें कई खामियां मिली। इसके बाद अस्पताल को सील कर दिया गया था। साथ ही एसीएमओ डॉ. आर्या ने विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर अस्पताल के रजिस्ट्रेशन को कैंसिल कराने के लिए सीएमओ से संस्तुति की थी। इस मामले में जल्द सुनवाई होगी।

 

कोट-

निजी अस्पताल के लाइसेंस को लेकर जल्द सीएमओ, डीएम की अध्यक्षता में गठित कमेटी के समक्ष जांच रिपोर्ट को रखेंगे। इसके बाद ही निजी अस्पताल का लाइसेंस निरस्त किया जाएगा।

-डॉ. राजेश आर्या, एसीएमओ, ऊधमसिंह नगर