काशीपुर: चेक बाउंस के मामले में रामनगर में तैनात कांस्टेबल गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

काशीपुर, अमत विचार। चेक बाउंस के मामले में न्यायालय से जारी वारंट के आधार पर पुलिस ने रामनगर में तैनात एक कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है। अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

कुंडेश्वरी के ग्राम ढकिया शिवनगर कॉलोनी निवासी राहीलाल ने अपने अधिवक्ता वीरेंद्र चौहान के माध्यम न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में परिवाद दायर किया था कि एक परिचित कांस्टेबल ने वर्ष 2015 में उससे 6.25 लाख रुपये की रकम उधार ली थी। बदले में उसने चार लाख व ढाई लाख रुपये के दो चेक दिए थे।

खाते में लगाने पर चेक बाउंस हो गए। कांस्टेबल ने नोटिस का भी कोई जवाब नहीं दिया। कोर्ट ने आरोपी कांस्टेबल को एनआई एक्ट के तहत तलब किया। जमानत कराने के बाद वह लंबे समय से कोर्ट से गैर हाजिर चल रहा था। उसके खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट भी जारी हुआ था।

लगातार गैरहाजिर रहने पर कोर्ट ने आरोपी कांस्टेबल की गिरफ्तारी के लिए जनपद ऊधमसिंहनगर के एसएसपी को पत्र लिखा। आरोपी कांस्टेबल इस समय नैनीताल जिले के रामनगर में तैनात है। एसएसपी के निर्देश पर कुंडेश्वरी चौकी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। अदालत ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।

संबंधित समाचार