रुद्रपुर: खेत में पानी को लेकर विवाद में युवक को किया अधमरा
रुद्रपुर, अमृत विचार। बाइक धुलाई का पानी खेत में जाने को लेकर हुए विवाद के बाद खेत ठेकेदार ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक पर प्राणघातक हमला कर डाला। अधमरा समझकर हमलावर मौके से फरार हो गए। घायल को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार ग्राम बागवाला निवासी प्रेम सिंह ने बताया कि चार दिन पहले उसने अपनी बाइक को घर के सामने खड़ी करके धोया था। जिसका पानी पड़ोस के खेत मालिक मिश्रा के खेत में चला गया था। आरोप था कि 13 नवंबर की दोपहर को खेत का ठेकेदार राजेश सिंह उर्फ लल्लू अपने भाई अजय सिंह के साथ आया और गाली गलौज करते हुए ईट-पत्थरों से हमला शुरू कर दिया।
उन्होंने बताया कि सिर पर गंभीर चोट आने के कारण हमलावर अधमरी हालत में छोड़कर फरार हो गए। परिवार के लोगों ने घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
