Rajasthan Election: बीजेपी सांसद ने चुनाव की तुलना भारत-पाकिस्तान मैच से की, बड़ी संख्या में की मतदान की अपील

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

जयपुर। अलवर के सांसद और अलवर के तिजारा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बाबा बालकनाथ ने राजस्थान चुनाव की तुलना 'भारत-पाकिस्तान मैच' से करते हुए अपने निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं से 25 नवंबर को भारी संख्या में मतदान करने का आह्वान किया है। .

भिवाड़ी में अलग-अलग जगहों पर सोमवार को चुनाव प्रचार के दौरान बाबा बालकनाथ ने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाना जरूरी है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उन्होंने कहा “यह इस बार भारत-पाकिस्तान मैच जैसा है। यह सिर्फ जीत की लड़ाई नहीं है, यह मतदान प्रतिशत की भी लड़ाई है।''

उन्होंने कहा ,‘‘वे 'कबिला' एकजुट हो गए हैं और हमें मतदान प्रतिशत के साथ उनकी योजनाओं को हराना है ताकि भविष्य में वे कभी भी एकजुट होने और हमारे सनातन धर्म को हराने की साजिश करने की हिम्मत न करें।" 

भाजपा उम्मीदवार के बयान को निर्वाचन क्षेत्र में हिंदू वोटों के ध्रुवीकरण के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। बालक नाथ से संपर्क करने पर उन्होंने ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा ,''मैं चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लोगों को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा हूं।'' उन्होंने कहा कि जब अल्पसंख्यक मतदाताओं का मतदान प्रतिशत ऊंचा रहता है तो हिंदू मतदाताओं का मतदान प्रतिशत भी ऊंचा रहना चाहिए।

ये भी पढे़ं- धूमधाम से की जाती है कलम के आराध्य देव चित्रगुप्त की पूजा, पुरुषों द्वारा निभाई जाती है मुख्य रस्में 

 

संबंधित समाचार