दिल्ली में दोगुना होगा पार्किंग चार्ज, जानें दोपहिया और कार के लिए कितने का होगा टिकट 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

यदि आप दिल्ली में आते जाते रहते है। तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी हो सकती है। दरअसल, एनडीएमसी ने पार्किंग चार्ज को दोगुना कर दिया है। जोकि 31 जनवरी से लागू किया जाएगा।

कार चालकों को 40 रुपए प्रति घंटा और दोपहिया वाहनों को 20 रुपए प्रति घंटे की दर से पैसे देने होंगे। एनडीएमसी क्षेत्र में कुल 91 पार्किंग स्पॉट हैं। इनमें से 41 का रखरखाव एनडीएमसी द्वारा किया जाता है, जबकि अन्य का रखरखाव दूसरी एजेंसियों को आउटसोर्स किया गया है।

पार्किंग चार्ज बढ़ने का कारण यह है कि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बेहद ज्याद हो गया है।  शहर में ग्रैप की चौथी स्टेज लागू है।

इसको ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है। इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि पार्किंग चार्ज दोगुना होने से निजी वाहन चालक पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करेंगे और इससे वाहनों से होने वाले प्रदूषण पर लगाम लगेगी। NDMC ने यह फैसला सीएक्यूएम के दिशानिर्देशों के आधार पर लिया है।

किन जगहों पर बढ़ा पार्किंग चार्ज?

-सरोजिनी नगर बाजार 
-खान मार्केट 
-लोधी कॉलोनी
-आईएनए 
-एम्स 
-सफदरजंग 
-कर्तव्य पथ 
-लक्ष्मीबाई नगर 
-यशवंत पैलेस
-चाणक्यपुरी 
-बाराखंभा रोड
-कनॉट प्लेस
-फिरोज शाह रोड
-शेरशाह रोड
-पंचकुइयां रोड, मिंटो रोड
-केंद्रीय सचिवालय
-अशोक रोड
-पार्लियामेंट स्ट्रीट
-जनपथ
-जंतर मंतर रोड
-पंडारा रोड
-शाहजहां रोड
-अकबर रोड
-तीन मूर्ति मार्ग
-जोर बाग
-किदवई नगर
-रेस कोर्स रोड
-पंचशील मार्ग
-मोती बाग
-इनके अलावा एनडीएमसी के 42.7 किमी के क्षेत्र में आने वाली अन्य सभी पार्किंग में भी शुल्क दोगुना कर दिए गए हैं।

अभी कितना और अब कितना देना होगा पार्किंग चार्ज
NDMC द्वारा संचालित पार्किंग में फिलहाल सर्फेस पार्किंग में चार पहिया वाहनों के लिए 20 रुपये प्रति घंटा और अधिकतम 100 रुपये प्रति दिन है। वहीं दोपहिया वाहनों के लिए 10 रुपये प्रति घंटा और अधिकतम 50 रुपये प्रति दिन चार्ज है। वहीं पार्किंग चार्ज बढ़ने के बाद अब पार्किंग में एक घंटे तक कार खड़ी करने पर 40 रुपये देने होंगे। वहीं दुपहिया खड़ी करने पर 20 रुपये चार्ज के तौर पर देने होंगे।

संबंधित समाचार