लखनऊ: स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान पर हिंदू महासभा ने हजरतगंज थाने में दी तहरीर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। सनातन धर्म पर लगातार प्रहार करने वाले सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ आज हिंदू महासभा ने लखनऊ में प्रदर्शन किया। मंगलवार को महासभा के कई सदस्य हजरतगंज कोतवाली पहुंचे गेट पर प्रदर्शन करने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ एक लिखित प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। हजरतगंज कोतवाली प्रभारी ने तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन भी दिया है।

 बता दे स्वामी प्रसाद मौर्य पहले रामचरितमानस चर्चा में थे। और अब दीपावली पर्व के मौके पर देवी लक्ष्मी पर कटाक्ष करने वाला बयान देकर विवादों के घेरे में आ गए हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य के इन बयानों के खिलाफ संतों में भी काफी नाराजगी देखने को मिल रही है।

हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने आज अपने कार्यकर्ताओं के साथ हज़रतगंज कोतवाली पहुंचकर स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया है। अमृत विचार से बातचीत में शिशिर चतुर्वेदी ने कहा स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार विवादित बोल बोल रहे हैं इनका पक्का इलाज करना जरूरी हो गया। ससुर ने कहा हमारे हिंदू धर्म पर लगातार जो भी नेता कटाक्ष करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई बहुत जरूरी हो गई है।

यह भी पढ़ें:-स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान पर मचा घमासान, अब सपा नेता ने भी उठाया सवाल, बेटी का पोस्ट भी हुआ वायरल

संबंधित समाचार