लखनऊ: खेत में धुएं से बजने लगा ट्रेन का अलार्म, यात्रियों में दिखी दहशत, मची अफरातफरी
लखनऊ। अमृतसर से जयनगर जा रही शहीद एक्सप्रेस में सोमवार को उस समय एसी बोगियों में अफरातफरी मच गई जब पराली की धुएं की वजह से ट्रेन का अलार्म बजने लगा। आनन फानन में लोकोपायलट ने ट्रेन रोक दी। इसके चलते ट्रेन से सफर कर रहे यात्रियों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया।
यात्री अफरातफरी के बीच ट्रेन से नीचे कूदने लगे। जब यात्रियों को पता चला कि पराली के धुएं की वजह से ट्रेन का अलार्म बजा है तब जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली और ट्रेन में फिर से सवार हुये। ट्रेन में तैनात जीआरपी जवानों ने बताया कि लोकोपायलट अलार्म सही कर रहा है। कुछ देर बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना होगी।
उत्तर रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार के मुताबिक ट्रेन संख्या 14674 शहीद एक्सप्रेस सोमवार को अमृतसर से जयनगर जा रही थी। ट्रेन करीब 17:36 पर देवरिया के गौरी बाजार रेलवे स्टेशन के पास पहुंची थी कि एक खेत में पराली का धुएं तेजी से आ रहा था। इस बीच ट्रेन का अलार्म बजने लगा।
पराली के धुएं की वजह से शहीद एक्सप्रेस को फौरन रोक दिया गया। जिसके बाद ट्रेन ड्राइवर ने अलार्म को ठीक करके ट्रेन को आगे बढ़ाया। इस मामले में ट्रेन में किसी भी प्रकार की हताहत या चोटिल होने की सूचना नहीं है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर आग बबूला हुई हिंदू महासभा, कहा- दर्ज करवाएंगे FIR!
