हल्द्वानी: मानसिक दिव्यांग महिला को न मिली 'खैनी' तो चढ़ गई बिजली के टॉवर पर
हल्द्वानी, अमृत विचार। लालकुआं क्षेत्र में मानसिक रूप से विक्षप्त महिला बिजली के टॉवर पर चढ़ गई। हाई पॉवर बिजली लाइन के टॉवर पर महिला के चढ़ने से अफरा तफरी मच गई। बाद में महिला को किसी तरह नीचे उतारा गया।
सोमवार की सुबह करीब चार बजे एक विक्षिप्त महिला वार्ड नंबर एक स्थित ग्रीन पार्क में लगे विशाल हाई पावर लाइन के बिजली टॉवर पर चढ़ गई और शोर शराबा करने लगी। महिला को टॉवर में चढ़ा देख लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पर मौके पहुंचे पुलिसकर्मियों ने महिला से नीचे उतरने का अनुरोध किया लेकिन उसने नीचे उतरने के लिए मना कर दिया।
बाद में कुछ युवाओं को टॉवर में चढ़ाया गया। जैसे ही युवक महिला के नजदीक पहुंचे तो महिला ने पहले खैनी की मांग की। खैनी खाने के बाद उसने बिस्किट मांगा। इसके बाद भी वह नीचे उतरने से मना करने लगी और बोली कि वह दोपहर में नीचे उतरेगी।
बाद में एक रस्सी मंगाकर रस्सी के सहारे महिला को प्रातः 7:30 बजे नीचे उतर गया। तब जाकर पुलिस प्रशासन सहित लोगों ने राहत की सांस ली। बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि घटना के समय हाई पावर बिजली टॉवर में बिजली आपूर्ति नहीं थी, जिसके चलते कोई अनहोनी नहीं हुई ।
