काशीपुर: कार की मांग को लेकर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

काशीपुर, अमृत विचार। ससुरालियों ने दहेज में कार की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

काशीपुर निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका विवाह काशीपुर निवासी दिवाकर शर्मा के साथ वर्ष 2022 को हुआ था। दहेज में मायके पक्ष ने 12 लाख रूपये नकद व 13 लाख रूपये शादी में खर्च किये थे तथा सारा जरूरत का सामान जेवर, कपड़ा व घरेलू सामान भी दिया था।

महिला ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही पति दिवाकर शर्मा व ससुराली कम दहेज लाने का ताने देने लगे तथ दहेज में सोने का सैट, सोने की चैन तथा कार की माग करने लगे। बाद में मांग पूरी न करने पर ससुराली उसका उत्पीड़न करने लगे।

महिला ने आरोप लगाया कि ससुराली उसे जहर देकर मारने व दहेज के लिये उसके पति की दूसरी जगह शादी की साजिश रचने लगे। जब उसे इस बात का पता लगा तो ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की तथा उसे मायके में छोड़ गये। जब वह बीती 3 मार्च 2023 को ससुराल गई तो सभी ने दहेज की मांग करते हुए उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति व ससुरालियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

संबंधित समाचार