नजमा अख्तर हुईं सेवानिवृत्त, इकबाल हुसैन बने जामिया मिल्लिया इस्लामिया के कार्यवाहक कुलपति

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

नई दिल्ली। जामिया मिल्लिया इस्लामिया के उप कुलपति इकबाल हुसैन ने नजमा अख्तर के सेवानिवृत्त होने के बाद सोमवार को विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति का पदभार संभाल लिया। अख्तर विश्वविद्यालय की पहली महिला कुलपति थीं। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि नए कुलपति की नियुक्ति होने तक हुसैन कार्यवाहक कुलपति के तौर पर कामकाज संभालेंगे। 

अख्तर को अप्रैल 2019 में पांच साल या 70 वर्ष की आयु तक के लिए कुलपति नियुक्त किया गया था। बयान में कहा गया है कि 12 नवंबर 2023 को जामिया मिल्लिया इस्लामिया की कुलपति के तौर पर प्रोफेसर नजमा अख्तर का कार्यकाल समाप्त होने के बाद इकबाल हुसैन नयी नियुक्ति तक कार्यवाहक कुलपति के तौर पर कार्यभार संभालेंगे।

ये भी पढे़ं- HSSC Group D CET Answer Key 2023: हरियाणा सीईटी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी, इन स्टेप से करें डाउनलोड

 

संबंधित समाचार