खतरनाक स्तर पर पहुंचा मुरादाबाद में वायु प्रदूषण, कांशीराम नगर, सेवायोजन कार्यालय क्षेत्र में सूचकांक रेड जोन में

दिवाली की देर रात तक महानगर में जमकर हुई आतिशबाजी, पटाखों के शोर व धुंआ से बढ़ी मुश्किल

खतरनाक स्तर पर पहुंचा मुरादाबाद में वायु प्रदूषण, कांशीराम नगर, सेवायोजन कार्यालय क्षेत्र में सूचकांक रेड जोन में

मुरादाबाद, अमृत विचार। दिवाली पर जमकर की गई आतिशबाजी से प्रदूषण स्तर खतरनाक हो गया। हवा में पटाखों के हानिकारक रसायन के कण घुलने व धुंआ से खतरनाक स्तर पर वायु प्रदूषण पहुंच गया। कांशीराम नगर, सेवायोजन कार्यालय क्षेत्र में सूचकांक रेड जोन में है। 

दिवाली पर आतिशबाजी का दौर देर रात तक चला। तेज आवाज और हानिकारक रसायन वाले पटाखों से लोगों की नींद उड़ी तो दूसरी ओर हवा भी जहरीली हो गई। महानगर में कांशीराम नगर और सेवायोजन कार्यालय क्षेत्र में वायु गुणवत्ता सूचकांक रेड जोन में पहुंच गया। एक्यूआई 300 प्रति घन मीटर( पीजीएम) पहुंचने से लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। दिवाली की रात और अगले दिन सोमवार को भी प्रदूषण स्तर बढ़ा रहा। सोमवार दोपहर डेढ़ बजे कांशीराम नगर में 337 और सेवायोजन कार्यालय क्षेत्र में वायु गुणवत्ता सूचकांक 317 रिकॉर्ड किया गया। जो महानगर में सर्वाधिक प्रदूषित रहा। 

जबकि जिगर कालोनी में 284, बुद्धि विहार में 297 सूचकांक होने से यह क्षेत्र आरेंज जोन में रहा। वहीं ट्रांसपोर्ट नगर और दिल्ली रोड स्थित ईको हर्बल पार्क में एक्यूआई 200 के नीचे येलो जोन में रहा। नगर निगम के पर्यावरण अभियंता अभिषेक कुमार का कहना है कि जिस क्षेत्र में वायु प्रदूषण अधिक है वहां स्प्रिंकल मशीन से पानी का छिड़काव कराया जाएगा। लोगों से अपील है कि वह प्रदूषण फैलाने वाले कार्य से बचें।

ये भी पढ़ें :मुरादाबाद: शिक्षक की नौकरी पाने के चक्कर में 6 लाख गवाए, आरोपी के खिलाफ FIR

ताजा समाचार

Unnao: एआरटीओ प्रवर्तन को पाकिस्तान के नम्बर से आई कॉल, फोन करने वाले ने कहा ये...सुनकर सहमे अधिकारी, जानिए पूरा मामला
Kanpur: एपी फैनी जमीन मामला: सलीम बिरयानी ने खोले कई गहरे राज; सफेदपोश समेत 12 नाम उजागर
चेतावनी बिंदु के पास पहुंच रहा है गंगा का जलस्तर : विधायक और डीएम ने 150 बाढ़ पीड़ियों को बांटी राशन सामग्री
100 से अधिक लोगों को मकान खाली करने की नोटिस : खलिहान और रास्ते की जमीन पर मकान बनाने का आरोप
Jalaun: जुआ खिलवाने में थानाध्यक्ष और 2 सिपाही निलंबित; 17 जुआरी भी गिरफ्तार, इतने लाख रुपये बरामद...
लखीमपुर खीरी: भाजपा जिलाध्यक्ष के भाई ने तमंचे से खुद को गोली से उड़ाया