कानपुर: बोरी में फटा बम 12 लोग घायल, एक गंभीर, कई घरों के शीशे चटके
घायलों को भेजा गया हैलेट, फॉरेंसिक जांच में जुटी
कानपुर, अमृत विचार। कल्याणपुर थानाक्षेत्र रविवार देर रात नशे में धुत युवक बोरी में भरकर पटाखे फोड़ रहा था। तभी अचानक बोरी पलट गई और तेज धमाके के साथ उसमें रखें पटाखे दग गए। पटाखे की चपेट में आने से युवा गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं दर्जन पर लोग भी जख्मी हो गए। घटना से इलाके में अफरातफरी का माहौल छा गया। सूचना पर पहुंची कल्याणपुर पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए हेलो अस्पताल में भर्ती कराया। बम फटने की सूचना पर फॉरेंसिक ने जांच शुरू की है।
कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मदारपुर निवासी अंकित राजपूत बोरी में बम भरकर सर्वेश और राधा कृष्ण की दुकान के सामने छोड़ रहा था। इलाकाई लोगों की माने तो युवा के नशे में धुत था अचानक उसका नियंत्रण बिगड़ा और वह बोरी सहित जमीन पर गिर गया। जमीन पर बोरी के गिरते ही उसमें रखे बम फेस धमाके के साथ फट गए।
हादसे में अंकित राजपूत गंभीर रूप से घायल हो गया। वही सर्वेश और राधा कृष्ण की दुकान में भी नुकसान हुआ है। बम का धमाका इतना तीव्र था कि उसकी चपेट में आने से सर्वेश का गेट उखड़ गया और कई मकानों के शीशे तक चकनाचूर हो गये। वहीं लोगों ने बताया कि बम फटने से इसकी चपेट में आकर सर्वेश कमल यादव प्रदीप अंश यीशु कृष्णा बंटी समेत दर्जन भर लोग चोटहिल हो गए।
घटना से मदारपुर इलाके में अफरा तफरी का माहौल छाया हुआ है। वही मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को लेकर हैलेट अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां अंकित राजपूत की हालत डॉक्टर ने नाजुक बताई है। लोगों ने यह भी बताया की अंकित राजपूत एक विधायक के ड्राइवर का भतीजा है। घटना की जानकारी पर फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचे छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें:-जौनपुर: महिला ने बच्चे संग फंदा लगाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस
