सुख और समृद्धि के पर्व दीपावली पर जमकर हुई आतिशबाजी, रंग बिरंगी रोशनी से नहाया लखनऊ
लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में दीपावली का त्यौहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। प्रदेश के सभी जिलों में सुख और समृद्धि के इस पर्व को लेकर लोगों में अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है।राजधानी लखनऊ की बात करें तो शाम होते ही माता लक्ष्मी और भगवान गणेश का पूजन कर लोगों ने सुख और समृद्धि का आशीर्वाद मांगा। इस दौरान कुबेर भगवान की भी पूजा की गई।

माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा के साथ ही दीप प्रज्वलन कर लोगों ने अपने घरों को दियो से सजा दिया। वही बहुत से लोगों ने अपने घरों को धनतेरस से पहले ही झालर से सजा दिया था। ऐसे में एक तरफ दियों का प्रकाश तो दूसरे तरफ झालरों की रोशनी ने हर तरफ उजाला ही उजाला कर दिया।

दरअसल रविवार शाम को घरों और कार्यालयों में पारंपरिक ढंग से मां लक्ष्मी और भगवान गणेश का पूजन हुआ और उसके बाद लोगों ने एक दूसरे को मिठाइयां बांटी।

इतना ही नहीं आज के इस त्यौहार पर माता लक्ष्मी और गणेश की पूजा के बाद जो आतिशबाजी शुरू हुई वह लगातार जारी है। हर घड़ी पटाखे की गूंज और आतिशबाजी का आसमान में नजारा देखते ही बन रहा है। कोई ऐसा क्षण नहीं रहा है जब आसमान में आतिशबाजी ना हो रही हो और पटाखे की आवाज न सुनाई पड़ रही हो।
लोगों में गजब का उत्साह है बच्चे भी बढ़- चढ कर हिस्सा ले रहे हैं। दीपावली के इस पर्व पर लोग एक दूसरे से खुशियां बांट रहे हैं मिठाई बांटकर एक दूसरे को शुभकामनाएं दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने धरना स्थल पर मनाई दिवाली, रंगोली बनाकर मांगा नियुक्ति पत्र
