सहारनपुर: दिवाली की खरीदारी कर लौट रहे युवक की सड़क हादसे मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सहारनपुर। यूपी के सहारनपुर जिले के नागल थाना इलाके में दिवाली की खरीदारी करके लौट रहे मोटरसाइकिल सवार एक युवक की राजमार्ग पर अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आकर मौत हो गयी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। 

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि हरिद्वार जिले के झबरेडा थाने के अंतर्गत ग्राम सढौली निवासी प्रवेश (32) शनिवार देर शाम दिवाली की खरीदारी करके मोटरसाइकिल से गागलहेड़ी की ओर लौट रहा था तभी राजमार्ग पर एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उसकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि प्रवेश की मौके पर ही मौत हो गयी।

हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक अपना वाहन मौके पर ही छोड़कर वहां से भाग गया। जैन ने बताया कि सूचना मिलते ही थाना नागल पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के मोबाइल के माध्यम से उसकी पहचान की और उसके परिजनों को सूचित किया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

यह भी पढ़ें: वनटांगिया गांव में दिवाली मनाने पहुंचे सीएम योगी, गांव को मुख्यमंत्री ने दी करोड़ों रुपए की सौगात, कही यह बड़ी बात

संबंधित समाचार