Diwali 2023: नियमों को ताक पर रखकर हो रही पटाखे की बिक्री, इतने करोड़ की आतिशबाजी बिकने का अनुमान

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में नियमों को ताक पर रखकर पटाखे की बिक्री हो रही है।

कानपुर में नियमों को ताक पर रखकर पटाखे की बिक्री हो रही है। करीब 15 करोड़ की आतिशबाजी बिकने का अनुमान है।

कानपुर, अमृत विचार। दीपावली पर्व पर रविवार को शहर में 15 करोड़ रुपये से अधिक की आतिशबाजी त्योहार का उत्साह दोगुना करेगी। शनिवार को पूरे दिन पटाखा बाजार में जमकर बिक्री होती रही। 

पटाखा बाजार में सबसे ज्यादा मांग आसमान से सितारे बरसाने वाले रॉकेटों की रही। गोल्डेन आई पटाखा की खूब बिक्री हुई। यह पटाखा आसमान में जाकर सौ बार धमाकों के साथ छूटता है।

इसी तरह फिफ्टी एंड शॉट पटाखा आसमान में जाकर 50 मीटर ऊपर अलग-अलग रंगों के एक के बाद एक सौ धमाके करेगा। बाजार में क्रेजी कलर शॉट, सिल्वर स्टार, ट्राय पटाखा और हार्ट गर्ल पटाखा ग्राहकों की पसंद रहे।  बच्चों ने रंग बिरंगी कम धुएं वाली फुलझड़ी पसंद की। बच्चों में सांप-सीढ़ी, चरखी आदि की भी मांग देखी गई। 

नियम ताख पर रखकर लगा पटाखा बाजार 

स्वरूप नगर थानाक्षेत्र में मोतीझील में लगे थोक पटाखा बाजार में दुकानदारों ने नियम कायदों को ताक पर रख दिया गया है। जरा सी असावधानी किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है।  शहर में कुल 41 स्थानों पर पटाखों की बिक्री की जा रही है जिसमें से 40 फुटकर बाजार और एक थोक पटाखा बाजार है। थोक पटाखा बाजार मोतीझील में लगा है।

यहां दुकानदारों ने दुकानें लगाने में सुरक्षा मानकों की धज्जियां उड़ा दी है। दुकानदारों के लिए अस्थाई रूप से जो टीनशेड की दुकानें लगाई गई हैं उसके अंदर रखकर ही पटाखे बेचने हैं। दुकान के बाहर पटाखे का उनके गत्ते आदि कुछ भी नहीं रखना है। दुकान के बाहर टेंट या तिरपाल लगाने की अनुमति भी नहीं है। इसके बावजूद दुकानों के आगे टेंट और तिरपाल लगा हुआ है। यही नहीं दो दुकानों के बीच जो जगह छूटी है, उसमें भी दुकानदारों ने पटाखे रखे हुए हैं। यानी किसी दुर्घटना की स्थिति में बचाव की संभावना बेहद कम है। 

शिकायत मिली है, नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।– दीपक शर्मा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी

ये भी पढ़ें- Diwali 2023: शेयरों में शाम 6:15 से 7:15 तक निवेश का शुभ मुहूर्त… शहर में लगभग इतने डीमैट खाते

संबंधित समाचार