न्यूजीलैंड के टेस्ट स्टार हेनरी निकोल्स गेंद से छेड़छाड़ के आरोप से बरी

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

वेलिंगटन। न्यूजीलैंड के टेस्ट बल्लेबाज हेनरी निकोल्स को न्यूजीलैंड क्रिकेट की आचार संहिता की सुनवाई के बाद गेंद से छेड़छाड़ करने के आरोप से बरी कर दिया गया है। निकोल्स की पिछले सप्ताह कैंटरबरी और ऑकलैंड के बीच घरेलू प्रथम श्रेणी मैच के बाद अंपायरों ने रिपोर्ट की थी। 

बुधवार को मैच के तीसरे दिन सीधे प्रसारण में निकोल्स को क्षेत्ररक्षण करते समय छोर बदलने के दौरान हेलमेट पर गेंद रगड़ते हुए दिखाया गया था। निकोल्स की आचार संहिता के अनुच्छेद 1.15 के तहत रिपोर्ट की गई थी जो गेंद की स्थिति बदलने से जुड़ा है।

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने रविवार को जारी बयान में कहा कि निकोल्स को आरोप से बरी कर दिया गया है। वह कैंटरबरी के अगले मैच में खेलने और इस महीने के अंत में न्यूजीलैंड टीम के साथ बांग्लादेश का दौरा करने के लिए स्वतंत्र हैं। 

ये भी पढे़ं- ENG vs PAK: पाकिस्तान वर्ल्ड कप से हुआ बाहर, इंग्लैंड ने 93 रन से दी मात

 

संबंधित समाचार