ब्रिटिश उच्चायोग ने दीं लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं 

ब्रिटिश उच्चायोग ने दीं लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं 

नई दिल्ली। भारत में ब्रिटिश उच्चायोग ने रविवार को दिवाली के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं। ब्रिटिश उच्चायोग ने एक्स पर कहा, "हमारे ब्रिटेन इन इंडिया परिवार की ओर से आपके लिए। हम सभी को सुरक्षित, समृद्ध और खुशहाल दिवाली मनाने की शुभकामनाएं देते हैं। शुभ दीपावली।'' इससे पहले शनिवार को, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सनक ने ''आशा के साथ भविष्य'' देखने के संदेश के साथ दिवाली की शुभकामनाएं दीं।

ये भी पढ़ें - बंगाल: काली पूजा और दिवाली के मद्देनजर राज्यभर में बढ़ाई गई सुरक्षा 

उन्होंने लोगों को बंदी छोड़ दिवस की भी शुभकामनाएं दीं। संदेश में सुनक ने कहा, ''दुनिया भर में और ब्रिटेन भर में जश्न मनाने वाले सभी लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं, और सिख समुदाय में हमारे दोस्तों को बंदी छोड़ दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।'' सुनक ने दिवाली से पहले डाउनिंग स्ट्रीट में हिंदू समुदाय के मेहमानों का स्वागत किया।

डाउनिंग स्ट्रीट द्वारा एक्स पर साझा किए गए वीडियो में, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति दीपक जलाते हुये नजर आये। इससे पहले 10 नवंबर को भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने सभी के लिए सुरक्षित, खुशहाल और समृद्ध दिवाली की कामना की थी।

 एलिस ने एक्स पर पोस्ट किए गए वीडियो में, कहा, ''नमस्ते , ब्रिटिश उच्चायोग की ओर से हम आप सभी को दिवाली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देते हैं। दिवाली वास्तव में एक वैश्विक त्यौहार है, जो भारत सहित दुनिया भर में मनाया जाता है। शुभ दिवाली।'' 

ये भी पढ़ें - दिल्ली: पटाखों से जुड़े प्रतिबंध पर अमल हुआ तो दिवाली के दिन हवा आठ साल में रह सकती है सबसे बेहतर