शिवसेना (यूबीटी) की शाखा तोड़े जाने पर उद्धव ठाकरे ने कहा: सत्तासीन लोगों को सिखायी जाएगी सबक 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

ठाणे। शिवसेना (यूबीटी) के नियंत्रण वाली एक शाखा (स्थानीय स्तर के कार्यालय) को ‘ठहा देने’ को लेकर एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना पर प्रहार करते हुए उद्धव ठाकरे ने शनिवार को कहा कि सत्ता में उच्च पदों पर बैठे लोगों को सबक सिखाया जाएगा।

ये भी पढ़ें - असम: TMC और कांग्रेस को बड़ा झटका, 150 नेता भाजपा में शामिल

शिवसेना (यूबीटी) के शीर्ष नेताओं के साथ ठाकरे तोड़ दी गयी शाखा को देखने यहां मुम्ब्रा पहुंचे थे लेकिन उन्हें मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना के कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा। एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने ठाकरे को काले झंडे दिखाये। जब स्थिति तनावपूर्ण हो गयी तब ठाकरे और उनकी पार्टी के सहयोगी वहां से चले गये।

इन नेताओं को तोड़ दी गयी शाखा से कुछ मीटर तक दूर तक पहुंचने के बाद लौटना पड़ा। मुम्ब्रा ठाणे में एक मुस्लिम बहुल इलाका है। यह मुख्यमंत्री शिंदे का गढ़ है। मुम्ब्रा में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा, ‘‘ जो लोग सत्ता के शिखर पर आसीन हैं, उन्होंने शाखा को ढहा दिया। मैं यहां आपको बुलडोजर दिखाने आया हूं।

हमारे पोस्टर फाड़ दिये गये हैं। हम चुनाव में आपके अहंकार को चूर-चूर कर देंगे।’’ प्रशासन के असहाय हो जाने का आरोप लगाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा, ‘‘ हमारी जमीन अतिक्रमित कर ली गयी है।

हमारे पास सारे दस्तावेज हैं।’’ शिवसेना (यूबीटी) ने कहा कि शाखा रोज एकत्रित होगी। प्रशासन और पुलिस को चेतावनी देते हुए ठाकरे ने कहा, ‘‘ आप चोरों के दास नहीं हैं। आपने चोरों की रक्षा की है लेकिन चोरों ने मधुमक्खी के छत्ते को छेड़ा है। अब मधुमक्खियां डंक मारेंगी।’’ 

ये भी पढ़ें - डल झील में आग से पांच हाउसबोट सहित एक दर्जन से ज्यादा आवासीय संरचनाएं जलकर खाक, तीन शव बरामद 

संबंधित समाचार