काशीपुर: सड़क हादसे में दो लोगों की मौत पर वाहन चालक पर मुकदमा  

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

काशीपुर, अमृत विचार। सड़क हादसे में एक महिला सहित दो लोगों की मौत के मामले में आईटीआई थाना पुलिस ने वाहन चालक पर मुकदमा दर्ज किया है। मामले में मृतक के भाई ने पुलिस को तहरीर सौंपी थी।

बता दें कि 7 नवंबर को बद्रीनाथ केदारनाथ तीर्थ यात्रा से बाबा के दर्शन कर अपने घर को लौट रहे श्रद्धालुओं की कार बाजपुर-काशीपुर हाइवे पर बल्ली के ढाबे के पास एक पिकअप से भिड़ गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। भिड़ंत के दौरान कार में सवार लोग उसमें ही फंस गए।

सूचना पर पहुंची आईटीआई थाना पुलिस ने कार सवार लोगों को बाहर निकाला। इस दर्दनाक हादसे में कार सवार राघवेंद्र कुमार चौबे निवासी सरोजनी नगर बशारतपुर थाना शाहपुर जिला गोरखपुर उत्तर प्रदेश और सरोज देवी निवासी ग्राम आमघाट थाना बरियारपुर जिला देवरिया उत्तर प्रदेश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि  प्रेम पांडे और श्याम चौबे गंभीर रूप से घायल हो गए है। मृतक राघवेंद्र कुमार चौबे के भाई प्रदीप कुमार चौबे की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

संबंधित समाचार