दिवाली में घर पर ही पाएं इस्टेंट ग्लो, केले से बने इन फेस पैक का करें यूज

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

दिवाली का त्योहार आ चुका है। ऐसे में अगर आप भी ये चाहती हैं कि उस दिन आपका चेहरा भी ग्लो करे, तो आप केले से बने ये फेस पैक लगा सकती हैं। इससे आपके चेहरे पर इस्टेंट ग्लो आ सकता है।

वहीं इसके इस्तेमाल से स्किन स्मूद और बेदाग भी नजर आएगी। आप आसानी से केले का उपयोग कर ये फेस पैक घर पर बना सकती हैं। बता दें इसमें भरपूर मात्रा में पोटैशियम होता है, जो स्किन को हाइड्रेट रखता है। तो चलिए हम आपको केले का फेस पैक बनाने का तरीका बताते हैं। 

केला और दूध का पैक
इसे बनाने के लिए आप एक केला लें, इसे मैश करके इसमें थोड़ा शहद मिला लें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगा लें और 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें।

केला और एलोवेरा का फेस पैक
बता दें केला और एलोवेरा के फेस पैक दाग-धब्बे हटाने में मददगार है। इसके लिए आप एक केला लें और इसे मैश कर लें। अब इसमें एक चम्मच एलोवेरा जेल मिला लें। इस पेस्ट को 10 मिनट तक चेहरे पर लगाएं और बाद में धो लें।

केला और खीरा
केले के साथ खीरा का फेस पैक आपकी स्किन को हाइड्रेट और ग्लोइंग बनाएगा। इसके लिए आप एक केले के मैश करके इसमें खीरे का रस मिल लें और इस पेस्ट को चेहरे पर लगा लें। करीब 15 मिनट बाद चेहरा धो लें।

केला और चावल का पानी
बता दें केले और चावल के पानी से बना फेस पैक आपकी रंगत निखारेगा। इसके लिए आप एक केले को मैश करके इसमें 3-4 स्पून चावल का पानी डालकर पेस्ट बना लें और 20 मिनट चेहरे पर लगाकर रखें, फिर गुनगुने पानी से धो लें।

ये भी पढे़ं- Dhanteras 2023: धनतेरस की शाम बनाएं मिक्स पकौड़े, खाने के बाद हर कोई करेगा तारीफ

 

 

 

संबंधित समाचार