लखनऊ: सेक्सटॉर्शन गिरोह ने समीक्षा अधिकारी को बनाया शिकार, ठगे दो लाख

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

पीड़ित ने इंदिरानगर थाने में दर्ज करायी रिपोर्ट, साइबर सेल कर रही मामले की जांच

लखनऊ, अमृत विचार। सचिवालय में कार्यरत समीक्षा अधिकारी ने सेक्सटार्शन गिरोह के सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करया है। पीड़ित का आरोप है कि गिरोह के सदस्यों ने वाट्सअप कॉल कर उसका अश्लील वीडियो बना लिया। फिर सीबीआई अफसर होने का दावा कर वीडियो को वायरल करने की धमकी देते हुए उससे दो लाख रुपये ऐंठ लिए। बावजूद इसके आरोपित अतिरिक्त रुपयों की मांग को लेकर पीड़ित को धमकाने लगे।

इंदिरानगर प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक, बीते माह समीक्षा अधिकारी के मोबाइल पर एक वाट्सअप कॉल आई। आवाज सुनाई आने पर उसने कॉल कट कर दी तो वीडियो कॉल आई। कॉल रिसीव होने पर एक युवती अश्लील हरकत करने लगी। जिसे देख पीड़ित घबरा गया और उसने कॉल काट दी। कुछ दिनों बाद 28 अक्टूबर को उनके पास एक कॉल आई।

फोन करने वाले ने खुद को सीबीआई अधिकारी प्रवीण मीणा बताते हुए कहा कि उनका आपत्तिजनक वीडियो यूट्यूब पर अपलोड हुआ है। इसके चलते कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई की बात सुनकर वह सहम गया। जिसके बाद जालसाज ने पीड़ित को एक नंबर दिया और कहाकि उक्त नंबर पर संपर्क करो। नंबर पर संपर्क किए जाने पर आरोपित ने वीडियो डिलीट करने के नाम पर उससे दो लाख रुपये मांगे।

पीड़ित ने कई मदों में आरोपितों के खाते में रुपये ट्रांसफर किए। बावजूद इसके आरोपित 89 हजार की डिमांड को लेकर उसे परेशान करने लगे। लगातार रुपये मांगे जाने पर परेशान समीक्षा अधिकारी ने इन्दिरानगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि साइबर क्राइम यूनिट की मदद से तफ्तीश की जा रही है।

यह भी पढ़ें;-Amrit Vichar Impact: विवादों में घिरी टीबी अस्पताल की सीएमस डॉ. वसुधा सिंह का हुआ तबादला

संबंधित समाचार