लखनऊ : राजधानी के इन जगहों पर नहीं लगा सकेंगे दुकान, मंडलायुक्त ने दिया आदेश

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

लखनऊ, अमृत विचार। शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए लाल बत्ती, विक्रमादित्य और पांच कालिदास मार्ग चौराहे का शुक्रवार को मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने निरीक्षण किया गया। उन्होंने सड़कों पर अवैध पार्किंग, फुटपाथ पर अनाधिकृत दुकानों पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए हैं। जिससे कि शहर की यातायात व्यवस्था सुगम रहे।

उन्होंने नगर निगम को निर्देशित किया कि चौराहा पर अनाधिकृत बैनर,होर्डिंग लगाने वालों पर नगर निगम दण्डात्मक कार्यवाही करें। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि शहर में यातायात प्रमुख समस्या है। लोग जाम में फंसते हैं जिससे आम जनमानस को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। 

मंडलायुक्त ने शहर के चौराहों के 100 मीटर के दायरे में सौंदर्यीकरण को लेकर भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि चौराहों पर अनावश्यक लटके तार, पोल एवं होर्डिंग्स हटाए जाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए साथ ही चौराहों पर ग्रीनरी को विकसित किया जाए। इसके अलावा उन्होंने लाल बत्ती चौराहे स्थित लोरेटो कॉन्वेंट स्कूल, वीवीआईपी गेस्ट हाउस निकट प्लाजा डेवलप करने के निर्देश दिए। जिससे पैदल चलने वालों को आसानी हो।

इसके अलावा उन्होंने आज यानी शुक्रवार को बटलर पैलेस बिल्डिंग को संरक्षित करने और उसके जीर्णोद्धार को लेकर भी निरीक्षण किया।  निरीक्षण के दौरान बटलर पैलेस बिल्डिंग के जीर्णोद्धार के कार्य की जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि जीर्णोद्धार का कार्य मानकों के अनुरूप कराया जाए। साथ ही यह भी कहा कि बिल्डिंग की स्थिति पुरानी होने की वजह से सुरक्षा की दृष्टि से कार्य कराए जाए।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: राजधानी में 24 घंटे में डेंगू के मिले 34 मरीज, स्वास्थ्य विभाग ने तीन घरों को थमाया नोटिस

संबंधित समाचार