किच्छा: हादसे में ट्रक चालक एवं बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

किच्छा, अमृत विचार। नगर के हल्द्वानी मार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में ट्रक चालक एवं बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि ट्रक का क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना में घायल लोगों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया।

जहां चिकित्सकों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। जबकि तीसरे घायल का गंभीर अवस्था में इलाज जारी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी लेते हुए एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को इलाज के लिए किच्छा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। 

जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर शाम नगर के हल्द्वानी मार्ग पर शनि मंदिर के निकट बाइक संख्या यूके 06 ए वी 2142 पर सवार युवक ने सड़क पार कर रहे  दो लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। घटना की सूचना पर एस आई सतीश कुमार शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तीनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए सरकारी अस्पताल भर्ती कराया।

अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने बाइक सवार पंजाबी मोहल्ला, किच्छा निवासी 24 वर्षीय रवि राठौर पुत्र दयाशंकर राठौर को मृत घोषित कर दिया। घटना में घायल ग्राम शंकरपुर बेलघाट, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश निवासी ट्रक चालक 43 वर्षीय उदय राज पुत्र  राम अचल की भी सरकारी अस्पताल में पहुंचने के कुछ देर बाद मौत हो गई।

घटना में घायल ट्रक के क्लीनर राम सिंह यादव ने बताया कि  मृतक उदय राज ट्रक संख्या यूपी 53 एचडी 3758 का चालक है तथा ट्रक चालक उदय राज एवं क्लीनर राम सिंह यादव ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर होटल पर खाना खाने जा रहे थे।

इसी दौरान सड़क पार करते हुए तेज गति से आ रही बाइक ने उन दोनों को जोरदार टक्कर मार दी। घटना में ट्रक चालक उदय राज की भी मौत हो गई। जबकि घायल क्लीनर राम सिंह यादव का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों  का पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है। किच्छा निवासी रवि राठौर की सड़क दुर्घटना में मौत की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

संबंधित समाचार