रुद्रपुर: यूएसनगर से नेपाल भेजी जाएगी खाद्य सामग्री

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने बताया कि 3 नवंबर को नेपाल के जिला जाजरकोट क्षेत्र लामी डांडा में आये भूकंप के कारण भारी क्षति हुई है। इसे ध्यान में रखते हुए शासन ने प्रभावित क्षेत्रों में त्वरित सहायता प्रदान किये जाने का निर्णय लिया है।

उन्होंने बताया कि सीमावर्ती जनपद होने के कारण इस दैवीय आपदा में सहायता किया जाना और भी प्रासंगिक हो जाता है। ऐसी स्थिति में जनपद ऊधमसिंह नगर से भी तात्कालिक रूप से सहायता प्रदान किये जाने के लिए चावल, आटा, दाल, नमक, तेल, मसाले एवं पुनर्वास सामाग्री कंबल, चादर आदि भूकंप से प्रभावित क्षेत्रों में भेजे जाने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि जनपद स्थित स्वैच्छिक संगठनों से अपील की है कि वह नेपाल देश में आए भूकंप प्रभावितों के लिए यथासंभव सहायता प्रदान करने में सहयोग करेंगे।

उन्होंने बताया कि जनपद में जिला पूर्ति अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। सहायता प्रदान करने वाले समस्त संगठन एवं व्यक्ति अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अशोक कुमार जोशी को मोबाइल नंबर 7535830569, अपर जिलाधिकारी नजूल व प्रशासन जय भारत सिंह मो.-9456334433, जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार को मो.8859004050 एवं जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उमाशंकर नेगी को मो.8057402121 पर संपर्क कर सकते हैं।