अमरोहा: प्रोजेक्ट मैनेजर से मांगी 40 लाख की रंगदारी, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर शुरू की जांच

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

अमरोहा, अमृत विचार। देहात थाना क्षेत्र में जल जीवन मिशन के प्रोजेक्ट मैनेजर से 40 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई। इतना ही नहीं फोन करने वाले आरोपी ने रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सर्विलांस सेल मोबाइल नंबर की आईडी और लोकेशन ट्रेस करने में जुट गई है।  

जिले में ग्रामीण क्षेत्र में जल पूर्ति योजना के तहत हर घर जल जीवन मिशन का कार्य चल रहा है। आजमगढ़ जिले के थाना पलनी स्थित न्यू कालोनी निवासी पंकज सिन्हा, सर्वेश राय व सतीश अमरोहा में इस योजना के प्रोजेक्ट मैनेजर हैं। तीनों अमरोहा देहात थाना क्षेत्र में जोया रोड स्थित अमरोहा ग्रीन कालोनी में रहते हैं। सर्वेश राय का आरोप है कि छह नवंबर को पंकज सिन्हा के मोबाइल नबंर पर एक अंजान नंबर से कॉल आई।

 कॉल करने वाले शख्स ने पंकज सिन्हा व सतीश से 40 लाख रुपए की रंगदारी मांगी। रकम न देने पर दोनों को जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद अलग-अलग मोबाइल नंबर से कॉल आईं। कंपनी के उच्चाधकारियों को जानकारी देते हुए सर्वेश राय ने अमरोहा देहात थाने में तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र पुंडीर ने बताया कि मोबाइल नंबर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच कराई जा रही है।

ये भी पढ़ें:- भारत को सुरक्षित देशों की अपनी सूची में शामिल करेगा ब्रिटेन

संबंधित समाचार