बहराइच: नेपाल के लुंबिनी में आयोजित हुई त्रैमासिक बैठक में शामिल हुए एसएसबी के अधिकारी, हुई यह अहम चर्चा

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

रूपईडीहा, बहराइच। नेपाल के लुंबिनी जनपद में दोनों देश के अधिकारियों की त्रैमासिक बैठक बृहस्पतिवार को आयोजित हुई। डीआईजी स्तरीय आयोजित बैठक में सीमा सुरक्षा पर चर्चा कर इसके मजबूती पर बल दिया गया। बता दें कि भारत और नेपाल के सुरक्षा अधिकारियों के बीच त्रैमासिक बैठक का आयोजन होता है। नवंबर माह में आयोजित त्रैमासिक बैठक का आयोजन नेपाल के लुंबिनी में हुआ। जिसमें डीआईजी रैंक के सशस्त्र सीमा बल के अधिकारी शामिल हुए।

बैठक में बोलते हुए लखीमपुर खीरी के डीआईजी जेडी वशिष्ठ ने कहा कि दोनों देश के जवान धैर्य के साथ सीमा की सुरक्षा करें। गोरखपुर के डीआईजी अखिलेश्वर सिंह ने कहा कि एक दूसरे के सहयोग से ही सीमा की मजबूती से सुरक्षा की जा सकती है।

त्रयोमसिक बैठक में रुपईडीहा सरस्वती सीमा बल के कमांडेंट गंगा सिंह उदावत, नानपारा के शक्ति सिंह ठाकुर, भिनगा के संदीप कुमार, बलरामपुर के रिशिपाल कैंपियरगंज के वरुण कुमार ने भी सीमा सुरक्षा को लेकर अपनी बात रखी। वही नेपाल की ओर से डीआईजी कभी कुमार खत्री गंगाराम श्रेष्ठ दीपक कुमार थापा, रमेश विक्रम शाही अशोक कुमार ने भी दोनों देशों की सुरक्षा समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: गुलाला घाट पर हुआ आशुतोष टंडन का अंतिम संस्कार, आज सुबह हुआ था निधन

संबंधित समाचार