बाजपुर: वन टीम पर तस्करों ने की फायरिंग, बाल-बाल बचे कर्मी... डेढ़ लाख का माल बरामद

बाजपुर: वन टीम पर तस्करों ने की फायरिंग, बाल-बाल बचे कर्मी... डेढ़ लाख का माल बरामद

बाजपुर, अमृत विचार। अवैध वन संपदा बरामद करके लौट रही वन टीम पर तस्करों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी जिसमें वन कर्मी हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बचे हैं। इस मामले में 8-10 अज्ञात तस्करों के विरुद्ध बेरिया दौलत चौकी में तहरीर दी गई है। बरामद माल की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये बताई गई है।

उप प्रभागीय वनाधिकारी शशि देव के दिशा-निर्देशों के क्रम में खैर प्रकाष्ठ के अभिवहन की सूचना पर बरहैनी वन रेंज में तैनात वन कर्मियों द्वारा छापामारी करते हुए पुलिस चौकी बेरिया दौलत के अंतर्गत स्थित ग्राम थापानगला के श्मशान घाट से सफेद रंग की एक बोलेरो को खैर प्रकाष्ठ के साथ बरामद किया गया।

आरोप है कि जैसे ही बरामद वन संपदा से लदे वाहन को लेकर टीम जाने लगी तो वहां 8-10 वन तस्करों ने टीम को घेर लिया और वाहन छुड़ाने के लिए एकाएक 10-12 राउंड फायर किए गए, जिससे वन कर्मियों ने किसी तरह अपनी जान बचाई और वन कर्मी हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच पाए हैं।

वन टीम ने जवाबी कार्रवाई करते हुए हमलावरों को भागने के लिए मजबूर कर दिया और टीम ने खैर के 22 नग समेत बोलेरो कार को जब्त कर लिया। बरामद माल की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये बताई गई है। घटना की तहरीर बेरिया दौलत पुलिस चौकी में दे दी गई है, जिसमें पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वन टीम में वन दरोगा शेर सिंह बोरा, खिलाड़ी राम, वन रक्षक दीपक नेगी, विवेक गोस्वामी, रंजीत सिंह, बीट सहायक नीरज रोतैला, रोपण रक्षक जगमोहन आदि शामिल थे।