यूपी ATS ने अवैध रूप से रह रहे दो बांग्लादेशी नागरिकों को किया गिरफ्तार, आतंकी गिरोह से जुड़े हो सकते हैं तार!
लखनऊ। यूपी एटीएस ने बैंग्लोर से दो अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। यूपी एटीएस इन दोनों को लेकर लखनऊ रवाना हो गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक दोनों के नाम इब्राहिम शेख और तानिया मंडल बताए जा रहे हैं। इन दोनों के ऊपर अवैध तरीके से भारत में रहने और फर्जी कागज तैयार करने का आरोप है। यह किसी बड़े आतंकवादी गिरोह का हिस्सा भी हो सकते हैं। एटीएस इनसे कड़ी पूछताछ के लिए इन्हें राजधानी लखनऊ ला रही है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: पूर्व मंत्री व बीजेपी विधायक आशुतोष टंडन के निधन पर सीएम योगी ने घर पहुंचकर दी परिवार को सांत्वना
