लखनऊ: 118 साल पुराने महाविद्यालय में 50 साल पुरानी छात्राओं का दिखा समागम, आयोजित हुआ आनंद मेला
लखनऊ। एपीसेन गर्ल्स मेमोरियल डिग्री कॉलेज के प्रांगण में आज आनंद मेले का आयोजन किया गया। मेले का उद्देश्य छात्राओं को आनंद की अनुभूति के साथ-साथ छात्राओं के जीवन कौशल को निखरना एवं आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास भी करना था।
मेले का उद्घाटन अवध गर्ल्स महाविद्यालय प्राचार्या प्रोफेसर बीना राय और प्रोफेसर मंजू सिंह की ओर किया गया। मेले में छात्राओं ने अपने-अपने हुनर का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न पारंपरिक व्यंजनों के स्टॉल हस्तशिल्प की वस्तुएं झालर, मिट्टी के दिए, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, मेहंदी, गेम जोन, डांस आदि के स्टाल लगाए एवं एनसीसी की छात्राओं ने मोटे अनाजों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उन अनाजों से बने स्वादिष्ट और पौष्टिक व्यंजनों के स्टाल लगाये गए।
कार्यक्रम प्रभारी डॉक्टर ऋचा मुक्ता, डॉक्टर कंचन, डॉक्टर सुमन डॉक्टर कीर्ति, डॉक्टर वैशाली सहित सभी शिक्षिकाएं आफिस स्टाफ,और कर्मचारियों की उपस्थिति रहीं। इसी अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी प्रोफेसर श्वेता तिवारी के निर्देशन में "प्राक्तन छात्रा सम्मेलन" भी धूमधाम से मनाया गया।
118 साल के गौरवशाली इतिहास के धनी महाविद्यालय में 50 साल पुरानी छात्राओं के समागम का अनूठा दृश्य भी दिखाई दिया। उन्होंने अपनी पुरानी यादें और अनुभव साझा किये। साथ ही आनंद मेले का भी आनंद उठाया। इसी अवसर पर "अभिभावक शिक्षक संघ" की एक बैठक का आयोजन भी किया गया।
प्राचार्या महोदया प्रोफेसर रचना श्रीवास्तव ने अभिभावकों का स्वागत करते हुए कॉलेज की संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। जिसमें मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना अभ्युदय के साथ कौशल विकास के अंतर्गत संचालित होने वाली विभिन्न योजनाओं का उल्लेख किया गया।
उन्होंने युवा छात्राओं के सशक्तिकरण के लिए कॉलेज में संचालित आत्मरक्षा की योजना के साथ शारीरिक और मानसिक विकास संबंधी विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी भी दी। इस अवसर पर अभिभावक शिक्षक संघ का चुनाव भी हुआ।
यह भी पढ़ें: आगरा में युवती की चौथी मंजिल से गिरकर मौत, हड़कंप
