अमरोहा: अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, बोले- हेल्प डेस्क का किया जाए इंतजाम
अमरोहा, अमृत विचार। जन सहयोग फाऊंडेशन के सदस्य व अमरोहा बार एसोसिएशन के सदस्य अधिवक्ताओं ने मिलकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें सभी सदस्यों ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं के लिए चलाए जा रही ओटीएस. योजना को प्रभावी रूप से लागू करने व उक्त योजना का लाभ विद्युत उपभोक्ताओं में आम नागरिकों को पहुंचने के लिए विद्युत अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा उक्त योजना का प्रचार इस तरह से किया जाए कि इस योजना का लाभ विद्युत उपभोक्ताओं में आम नागरिकों तक पहुंच सके।
इस योजना में शामिल विद्युत चोरी में शामिल सभी उपभोक्ताओं को सरकार द्वारा दी गई छूट का लाभ भी मिल सके। इसके लिए एक अलग से हेल्प डेस्क का इंतजाम किया जाए। जिससे उपभोक्ताओं को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। इस मौके पर जन सहयोग फाउंडेशन के अध्यक्ष नदीम अहमद एडवोकेट, नासिर हुसैन एडवोकेट, इसरार अहमद एडवोकेट, लारेब एडवोकेट, सुजात एडवोकेट और शारूख एडवोवेट शामिल रहे।
ये भी पढ़ें:- अमरोहा: युवक की हत्या के दोषी सैलून संचालक को उम्रकैद, पेट में कैंची घोंपकर की थी हत्या
