पांच हजार की घूस लेते रंगे हाथ पकड़े गए राजस्व निरीक्षक, एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा, इस मामले में मांग रहे थे रिश्वत

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

सुलतानपुर। हद बरारी करने के लिए पैसे की मांग करना राजस्व निरीक्षक को महंगा पड़ गया। पीड़ित की शिकायत पर पहुंची अयोध्या एंटी करप्शन टीम ने मुंशी सहित रंगे हाथों उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

बुधवार को कुड़वार थाना मोड़ के पास राजस्व निरीक्षक कुड़वार त्रिलोकी नाथ मिश्रा व उनके मुंशी (सहयोगी) कुलदीप को एन्टी करप्शन की टीम ने 5000 हजार रुपया घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया।

थाना क्षेत्र के सोहगौली गांव निवासी शिव गोपाल पाठक से हद बरारी के लिए राजस्व निरीक्षक द्वारा 10 हजार रुपये की मांग की गई थी। जिसके बाद पीड़ित ने घूस मांगने की शिकायत एंटी करप्शन विभाग अयोध्या से की।

शिकायत पर एंटी करप्शन विभाग के अधिकारी राय साहब द्विवेदी अपनी टीम के साथ तय समय पर थाना कुड़वार मोड़ पहुंचे। जहां मौजूद राजस्व निरीक्षक व उनके मुंशी को पीड़ित द्वारा घूस देते समय टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

टीम ने कुड़वार पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। गिरफ्तार आरोपियों को एंटी करप्शन टीम अपने साथ लेकर गोरखपुर चली गई। 

यह भी पढ़ें: अयोध्या: 'प्रकृति' के लोक गीतों पर झूमे श्रोता, कवियों ने बांधा समां, 21 कलाकारों को मिला लोक कला अवार्ड

संबंधित समाचार