रुद्रपुर: जाफरपुर में 40 पात्रों को मिले निशुल्क घरेलू गैस कनेक्शन

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक भारत भूषण चुघ ने ग्राम जाफरपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्र सरकार की ओर से संचालित उज्जवला योजना के तहत 40 पात्र लाभार्थियों को घरेलू गैस कनेक्शन निशुल्क वितरित किये गये।

बुधवार को ग्राम जाफरपुर, शिवपुर, लंबाखेड़ा, कांटोपा व संपतपुर गैस कनेक्शन वितरण के दौरान चुघ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार देश के समस्त गरीब परिवारों की हर संभव मदद कर रही है। केंद्र सरकार निःशुल्क गैस कनेक्शन देने के साथ ही काफी कम मूल्यों में पात्र लोगों को विद्युत संयोजन भी उपलब्ध करा रही है। प्रधानमंत्री देश के किसानों की हर समस्या के समाधान के लिए भी हमेशा गंभीरता से कार्य करते हैं।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए केंद्र सरकार के साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पिछले कई वर्षों से कार्य कर रहे हैं। जिसके परिणाम स्वरूप आज ग्रामीण क्षेत्रों की तस्वीर पहले से काफी बदल चुकी है। यहां सड़कों का निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है। जिससे ग्रामीणों को आवागमन की समस्या से जूझना नहीं पड़ रहा है।

वहीं तैयार फसल भी आसानी से मंडियों तक पहुंचाई जा रही है। इस अवसर पर सरिता चौधरी, विक्रम सिंह, राजेश बजाज, नवी अहमद, चौधरी चमन सिंह, शनि विश्वास, सुनीता सिंह, कानू मलिक, ग्राम प्रधान निर्मला सिंह, नागेंद्र पासवान, रवि ढाली आदि मौजूद थे।

संबंधित समाचार