लोकसभा चुनाव में सपा का नहीं खुलेगा खाता : अपना दल (एस)

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

जौनपुर,अमृत विचार। अपना दल (एस) के राष्ट्रीय सचिव पप्पू माली ने दावा किया कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) का खाता भी नहीं खुलेगा। वाजिदपुर में पार्टी दफ्तर में आयोजित बैठक में उन्होने कहा कि सेक्टर स्तर पर बूथ का गठन सर्वोच्च प्राथमिकता है। पार्टी का पूरा जोर लोकसभा चुनाव 2024 पर है। एनडीए गठबंधन के साथ पार्टी प्रदेश में सबसे ज्यादा सीटें जीतकर इतिहास रचेगी।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार सपा ने अपना दल एस के साथ षड्यंत्र किया और उसका नतीजा 2019 के चुनाव में समाजवादी पार्टी को बुरी तरह से भुगतना पड़ा था। आगामी चुनाव 2024 में सपा का खाता ही नहीं खुलने वाला है। कांग्रेस का अस्तित्व पूरी तरह से समाप्त हो चुका है।

जिलाध्यक्ष शिवनायक पटेल ने निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे नाम जोड़ो अभियान में भाग लेकर बूथ स्तर पर मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए निर्देश दिया। संचालन जिला कोषाध्यक्ष हरिहर प्रसाद पटेल ने किया।

ये भी पढ़ें -माफिया की वांटेड पत्नियां बनीं एसटीएफ के लिए चुनौती, इन इनामी महिला डॉन तक पहुंचने में नाकामयाब

संबंधित समाचार