अयोध्या दीपोत्सव कार्यक्रम को लेकर बस्ती में सुरक्षा के कड़े प्रबंध
बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में 11 नवंबर को अयोध्या में होने वाले दीपोत्सव कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि दीपोत्सव कार्यक्रम 11 नवंबर को अयोध्या में भव्य रूप से मनाया जाएगा, सुरक्षा को देखते हुए बस्ती-अयोध्या सीमा के आठ स्थानों पर बैरियर लगाए जाएंगे।
इसके लिए वाहनों की चेकिंग बढ़ा दी गई है , अयोध्या में दीपोत्सव के मद्देनजर लखनऊ-बस्ती,गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आठ नवंबर की आधी रात से 11 नवंबर की आधी रात तक रूप डायवर्जन रहेगा। लखनऊ से गोरखपुर की तरफ आने वाली वाहनों को बाराबंकी से जरवल रोड ,करनैलगंज ,गोंडा मनकापुर, हर्रैया होते हुए बस्ती होते हुए जाने दिया जाएगा।
अंबेडकर नगर की तरफ से बस्ती लखनऊ के तरफ जाने वाले वाहनों को राम जानकी मार्ग से संतकबीर नगर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। अंबेडकर नगर से बस्ती की तरफ आने वाले वाहनों को कलवारी चौराहे से गायघाट, कुदरहा, लालगंज होते हुए जनपद संतकबीर नगर होते हुए डायवर्ट किया जाएगा।
अयोध्या से बस्ती होते हुए गोरखपुर की तरफ जाने वाले वाहनों को अयोध्या से कटरा से लडमंडी, थाना नवाबगंज गोंडा, डुमरियागंज से डायवर्ट कर दिया जाएगा। इसके लिए समस्त थाना अध्यक्षों को निर्देश प्रदान किया गया है तथा ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था कराई गई है। बैरियर पर 24 घंटे पुलिस सक्रिय रहेगे और रूट डायवर्जेंट की जानकारी वाहन चालकों को दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:-बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों के खिलाफ योगी सरकार हुई सख्त, अधिकारियों के दिया गया यह बड़ा निर्देश
