राजधानी में आयोजित हुआ श्री अन्न महोत्सव-2023, व्यंजन प्रतियोगिता के विजेताओं को कृषि मंत्री ने किया सम्मानित
लखनऊ। राजधानी लखनऊ स्थित कृषि भवन में बुधवार को श्री अन्न महोत्सव-2023 के दौरान आयोजित श्री अन्न के विविध व्यंजन बनाने की प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया। उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह ‘औलख’, कृषि सचिव और निदेशक डॉ. राजशेखर समेत कृषि विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे। वहीं इस प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में कृपाशु प्रताप, आशुतोष सिन्हा और विशाल अग्रवाल को भी कृषि मंत्री ने सम्मानित किया।
बता दें कि विजेताओं को प्रथम पुरस्कार के लिए दस हजार रूपये नकद, द्वितीय के लिए साढ़े सात हजार रूपये नकद और तृतीय पुरस्कार के लिए पांच हजार रूपये नकद के साथ शॉल और प्रमाण पत्र प्रदान दिया गया। इस दौरान कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने स्नैक्स श्रेणी के लिए लूलू हाइपर मार्केट, आरती कल्पना और मीनूस को पुरस्कार दिया।
इण्डियन स्वीट्स श्रेणी में आरती एवं कल्पना, ग्रेनी और ग्रेन्डयूरर्स को पुरस्कार दिया। साथ ही बेकरी श्रेणी में लूलू हाइपर मार्केट, मिस्टर ब्राउन-डैनब्रो और ग्रेन्डयूरर्स को पुरस्कार दिया। इसके अलावा मेन कोर्स श्रेणी में लूलू हाइपर मार्केट, राखी लखन और श्वेता श्रीवास्तव को पुरस्कार दिया।
इस मौके पर श्री अन्न प्रतियोगिता का आयोजन कराने को लेकर कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने कृषि विभाग के सभी अधिकारियों का आभार जताया। वहीं इस प्रतियोगिता के विजेताओं ने भी यूपी सरकार और कृषि विभाग को धन्यवाद कहा।
यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार पर भड़कीं अपर्णा यादव, कहा- सीएम के इस बायान से 'देश शर्मसार, पद से दें इस्तीफा'
