बरेली: दहेज न मिलने पर विवाहिता को दिया तीन तलाक, पांच लोगों पर FIR
कटरा थाना क्षेत्र के गांव खैरपुर से हुआ था पीड़िता का निकाह
बरेली, अमृत विचार। दहेज न मिलने और बच्चा न होने पर पति ने महिला को तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। शिकायत करने पर आरोपियों ने विवाहिता को परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी है। थाना इज्जतनगर पुलिस ने पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
शाहजहांपुर के कटरा थाना क्षेत्र के गांव खैरपुर निवासिनी फरजाना ने बताया कि उनका निकाह सात साल पहले इज्जतनगर के गांव फरीदापुर चौधरी निवासी सरताज के साथ हुआ था। उनके पिता ने दहेज में 10 लाख रुपये खर्च किए थे, लेकिन इससे पति सरताज, जेठानी शमा बी, जेठ सगीर, ताहिर और रिश्तेदार अंजुम हसन दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे।
सात साल में बच्चा न होने पर भी पति व ससुराल पक्ष के अन्य लोग परेशान और मारपीट करते हैं। इसी दौरान पति के संबंध किसी युवती से हो गए। 29 सितंबर को पति ने मारपीट करके घर से निकाल दिया और तीन तलाक दे दिया। उन्होंने थाना इज्जतनगर में शिकायत की तो पुलिस ने पति समेत पांच लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
यह भी पढ़ें- धान खरीद में बदायूं और बरेली पीछे, पीलीभीत आगे
