रुद्रपुर: छात्रसंघ चुनाव में शिवानी,सचिन,अनमोल,अभिषेक ने मारी बाजी

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। वर्ष 2023 सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में जहां मतदाताओं में खासा रुझान देखने को नहीं मिला। वहीं ज्यादातर पदों पर निविर्रोध निर्वाचन  होने पर चार पदों पर हुए मतदान के परिणाम में उपाध्यक्षा की दावेदा र शिवानी शर्मा,सचिव पद पर सचिन वर्मा,कोषाध्यक्ष पर अनमोल त्रिपाठी और विवि प्रतिनिधि पद पर अभिषेक कुमार ने भारी मतों से जीत दर्ज की है। परिणाम घोषित होने के बाद कॉलेज चुनाव प्रबंधन ने अध्यक्ष सहित सभी निर्वाचितों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

मंगलवार की सुबह नौ बजे से शुरू हुए राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के चार पदों पर मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को नहीं मिला। 5514 मतदाताओं में से दोपहर डेढ़ बजे समय अवधि समाप्त होने तक 1708 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिस के बाद दोपहर साढ़े तीन बजे से मतगणना प्रारंभ हुई और शाम साढ़े पांच बजे तक परिणाम घोषित किए गए। इसमें छात्रा उपाध्यक्ष शिवा नी शर्मा ने 814 व प्रतिद्वंदी रिताक्षी छाबड़ा को 108 मतों से पराजित कर दिया।

इसके अलावा सचिव पद पर सचिन वर्मा ने 790 मत पाकर प्रतिद्वंद्वी शम्मी खान को 74 मतों से हरा दिया। वहीं कोषाध्यक्ष पद पर अनमोल त्रिपाठी ने 914 मत पाकर 302 मतों के भारी अंतराल पर पराजित किया। इसके अलावा विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पर अभिषेक कुमार ने 954 मत पाकर प्रतिद्वंद्वी राहुल बिष्ट को 374 मतों के भारी अंतर से पराजित किया।

परिणाम घोषित के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी सर्वजीत सिंह ने भारी सुरक्षा के बीच निविर्रोध छात्र संघ अध्यक्ष कमल चंद्र जोशी,उपाध्यक्ष मनोज कुमार,संयुक्त सचिव छत्र पाल कश्यप,सांस्कृतिक सचिव कैलाश चौधरी, कला संकाय प्रतिनिधि प्रश्नजीत गाइन,विज्ञान संकाय प्रतिनिधि रितिका पाल और वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि अंकित कुमार सहित निर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद पुलि स ने विजयी प्रत्याशियों को सुरक्षा के बीच उनके घर तक छोड़ कर आई।