कश्मीर के नए पुलिस महानिरीक्षक होंगे वी के बिरदी

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

श्रीनगर।  भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी वी के बिरदी को मंगलवार को कश्मीर क्षेत्र का पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) नियुक्त किया गया। एजीएमयूटी कैडर के 2003 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी बिरदी, विजय कुमार का स्थान लेंगे, जिन्हें जम्मू कश्मीर का एडीजीपी (कानून व्यवस्था) नियुक्त किया गया है।

जम्मू कश्मीर प्रशासन ने एक आदेश में कहा कि बिरदी को कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक के रूप में तैनात किया गया है। इसमें कहा गया है कि इसके अलावा, अधिकारी अगले आदेश तक आईजीपी सशस्त्र कश्मीर के पद का कार्यभार भी संभालेंगे।

ये भी पढ़ें - प्रियंका गांधी ने साधा केंद्र पर निशाना, कहा- सरकार के पास हवाई जहाज और संसद भवन के लिए पैसा है लेकिन किसानों के लिए नहीं

संबंधित समाचार