काशीपुर: दहेज का मुकदमा वापस न लेने पर पति ने कर दिये अश्लील वीडियो और फोटो वायरल

काशीपुर, अमृत विचार। दहेज उत्पीड़न का मुकदमा वापस नहीं लेने पर पति ने विवाहिता के अश्लील वीडियो और फोटो वायरल कर दिये। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने पति के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला ने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट काशीपुर की अदालत में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर कहा कि उसका निकाह अप्रैल 2017 को बाजपुर निवासी शाकिर के साथ हुआ था। उसके पति ने धोखे से उसके अश्लील वीडियो और फोटो बना लिये। वह काफी समय से अपने मायके में निवास कर रही है और उसके पति व ससुरालियों के खिलाफ दहेज एक्ट का मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है।
उसका पति पिछले कुछ दिनों से मुकदमा वापस लेने की धमकी दे रहा है। आरोप है कि 5 अगस्त 2023 की रात लगभग 10 बजे उसका पति घर आया और कहने लगा कि उसके वीडियो और फोटो मेरे पास हैं। जिन्हें मुकदमा वापस नहीं लेने पर वायरल करने की धमकी दी। जब उसने मुकदमा वापस लेने से मना कर दिया तो उसके पति ने उसके व्हाट्सअप नंबर पर उसके वीडियो और फोटो भेजे।
इसके बाद भी वह अपने पति के दबाव में नहीं आयी, तो उसने यह वीडियो और फोटो आस पड़ौस के कई लोगों में वायरल कर दिये। जिसकी शिकायत पीड़िता ने 4 सितंबर 2023 को पुलिस से की। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने धारा 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।