बरेली: ऑक्सीजन प्लांट को सांसों की जरूरत, डेढ़ साल से ठप

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

सिलिंडर से मिल रही मरीजों को आक्सीजन, जोखिम बरकरार

बरेली, अमृत विचार। जिला महिला अस्पताल में डेढ़ साल से ऑक्सीजन प्लांट ठप है। मरीजों को छोटे सिलिंडरों से ऑक्सीजन दी जा रही है। प्लांट संचालन को लेकर अफसर गंभीर नहीं हैं। यही वजह है कि प्लांट की तकनीकी खराबी को दूर नहीं किया गया है।

कोविड की दूसरी लहर में ऑक्सीजन के अभाव में सैकड़ों मरीजों ने दम तोड़ दिया था। भविष्य में इस प्रकार के संकट से न जूझना पड़े, इसके लिए शासन ने महिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कराया। प्लांट कुछ महीने चला। उसके बाद प्लांट में तकनीकी खराबी आ गई।

प्लांट का संचालन ठप हो गया, मगर अफसरों ने इसे ठीक कराने की जहमत नहीं उठाई। इस वक्त मरीजों को सिलिंडर से आक्सीजन दी जा रही है। स्टाफ के अनुसार रोजाना 20 से 25 मरीजों को प्रसव के दौरान ऑक्सीजन की जरूरत होती है। कई बार मरीज की हालत गंभीर होने पर सिलिंडर को पाइप से जोड़ने पर कुछ समय लग जाता है। ऐसे में मरीज की जान जाने का जोखिम बना रहता है।

ऑक्सीजन प्लांट में आई तकनीकी खराबी के संबंध में पूर्व में शासन को अवगत कराया जा चुका है। जल्द कार्यदायी संस्था को दोबारा सूचित कर खराबी को दूर कराया जाएगा---डॉ. त्रिभुवन सिंह, सीएमएस, जिला महिला अस्पताल।

यह भी पढ़ें- CBSE: 75 फीसदी से कम उपस्थिति पर परीक्षा में नहीं बैठ सकेंगे छात्र, स्कूलों को निर्देश जारी

संबंधित समाचार