बस्ती: बिना काम कराए पैसा देने वाले 5 अवर अभियंताओं से वसूली जाएगी धनराशि, जानें वजह

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में बिना सड़क निर्माण कराये भुगतान करने में मामले में शासन द्वारा 5 अवर अभियंताओ से धनराशि वसूलने के लिए निर्देश प्रदान किया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यहां यह जानकारी देते हुए बताया है कि लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा 2017-18 में तीन सौ सड़कों के निर्माण में बड़ा घोटाला हुआ था जिसमें एक अधिशासी और दो सहायक अभियंता बर्खास्त कर दिए गये थे, जांच पड़ताल में आरोप सही पाये जाने पर यहां तैनात रहे तत्कालीन 5 अवर अभियंताओ के वेतन वृद्धियों पर स्थायी रूप से रोक लगा दी गई है।

वर्तमान समय में इन लोगो की पोस्टिंग दूसरे जनपदों में है जिसमें श्रावस्ती में तैनात प्रवीण श्रीवास्तव से 7 लाख, अयोध्या में तैनात जितेंद्र विश्वकर्मा से 3.25 लाख, सिद्धार्थनगर में तैनात कृष्ण कुमार राय से 01 लाख और काजू प्रसाद से 30 हजार तथा वाराणसी में तैनात राजकुमार यादव 8.50 लाख रुपये वसूला जायेगा।

यह भी पढ़ें;-सावधान...! कूड़ा जलाया तो देना पड़ेगा 50 हजार तक का जुर्माना, अलर्ट जोन में पहुंचा एक्यूआई

 

संबंधित समाचार