अद्‌भुत, अलौकिक और अद्वितीय अयोध्या, डाक्टरों ने लगाये जय श्रीराम के नारे

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज के निदेशक डॉ. केशव अग्रवाल के नेतृत्व में रामनगरी पहुंचा 50 से अधिक डॉक्टरों का प्रतिनिधिमंडल

हनुमानगढ़ी, रामलला व कनक भवन में किया दर्शन-पूजन व सरयू आरती में भी हुए शामिल

अयोध्या, अमृत विचार। प्रतिष्ठित रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज, बरेली के चेयरमैन डॉ. केशव अग्रवाल रविवार को अयोध्या पहुंचे। डॉ. केशव के नेतृत्व में देश-विदेश के नामचीन 50 से अधिक डॉक्टरों का प्रतिनिधिमंडल भी मौजूद रहा। इस दौरान सभी ने रामलला के दर्शन किए और मंदिर निर्माण का अवलोकन भी किया। निर्माणाधीन मंदिर देख डॉक्टरों ने जय श्रीराम के जयकारे लगा पूरे वातावरण को राममय बना दिया। प्रतिनिधिमंडल में शामिल डॉक्टरों ने हनुमानगढ़ी और कनक भवन में भी दर्शन-पूजन किया।

मंदिर निर्माण (1)
भव्य राम मंदिर निर्माण का अवलोकन करने के बाद चिकित्सकों ने किया जय श्रीराम का उद्घोष

 

अस्थाई मंदिर में रामलला का दर्शन कर सभी भाव-विभोर हो उठे। शाम होते ही सरयू घाट पहुंचे और महाआरती में भी शामिल होकर धार्मिक यात्रा को पूर्ण किया। इस दौरान योगी और मोदी के प्रति आभार जताते हुए जय श्रीराम के नारे लगाए। प्रतिनिधिमंडल में अमेरिका, कनाडा व दुबई सहित अन्य स्थानों से डॉक्टर शामिल रहे। डॉक्टरों का प्रतिनिधिमंडल स्वर्ण जयंती सम्मेलन के तहत अयोध्या पहुंचा था। तीन नवंबर से शुरू हुई इस यात्रा का समापन अयोध्या में दर्शन-पूजन के बाद हुआ। बस से अयोध्या पहुंचे डॉक्टरों ने हनुमानगढ़ी, रामलला व कनक भवन में दर्शन पूजन किया।  

प्रसाद की टोकरी लेकर हनुमानगढ़ी पहुंचे डॉक्टर

हनुमानगढ़ी

प्रतिनिधिमंडल में शामिल डॉक्टरों ने अयोध्या हनुमानगढ़ी में पहुंचकर माथा टेका। हाथों में प्रसाद की टोकरी व फूल माला लेकर अयोध्या के कोतवाल कहे जाने वाले हनुमानजी के दरबार में आराधना की। इस दौरान हनुमानगढ़ी के पुजारी राजूदास ने सभी डॉक्टरों को रामनामी ओढ़ाकर सम्मानित किया।

राजूदास
हनुमानगढ़ी के पुजारी राजूदास ने रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज के निदेशक डॉ. केशव अग्रवाल को भेंट की गदा

 

बहुत ही सुंदर माहौल दिख रहा है : डॉ औली

देहरादून से आए डॉ.बीके औली ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के साथ ही विकास कार्य भी तेजी से होता दिख रहा है।  जल्द ही रामलला अपने मंदिर में विराजमान हो जाएंगे। चारों तरफ जय श्री राम के ही जयकारे सुनाई दे रहे हैं। बड़ा ही सुंदर माहौल दिखाई दे रहा है।

रामलला का दर्शन करना सौभाग्य की बात : डॉ. सुनीता

प्रतिनिधिमंडल में शामिल डॉ.सुनीता जायसवाल ने कहा कि रामलला के दर्शन हो गया। यह हमारा सौभाग्य है। यह अलौकिक है और ईश्वर की कृपा से ही संभव हो पाया है। अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण हम लोगों के आस्था का प्रतीक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनी रहे।
 
अच्छी परंपरा है अयोध्या की : डॉ. निगम

डॉ. निगम ने कहा कि राममंदिर विश्व का सबसे अच्छा और सुंदर मंदिर होगा। यहां पहले हनुमान का फिर रामलला का दर्शन प्राप्त होता है। यह बहुत ही सुंदर परंपरा है। अयोध्या में भव्य और सुंदर मंदिर बन रहा है। जनवरी में यह और भी सुंदर बनकर तैयार हो जाएगा।

होटल पंचशील में मेयर व विधायक ने किया सम्मान

अयोध्या पहुंचा डॉक्टरों का प्रतिनिधिमंडल दर्शन-पूजन के बाद देवकाली स्थित होटल पंचशील पहुंचा। जहां मेयर गिरीशपति त्रिपाठी व नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्त ने डॉक्टरों को राम दरबार व रामनामी ओढ़ाकर सम्मानित किया। मेडिकल कॉलेज के चांसलर डॉ. केशव अग्रवाल ने अयोध्या के विकास कार्यों को लेकर उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा की। 

यह भी पढ़ें : लखनऊ: टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका पर मिली धमाकेदार जीत से गदगद हुए सीएम योगी, लिखा- एक और विराट...

संबंधित समाचार