हल्द्वानी: बॉटल नेक चोक, टुकटुक के पीछे पूरा ट्रैफिक

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। त्योहारी सीजन से ठीक पहले वाले रविवार पर एक बार फिर यातायात बेपटरी हो गया। बॉटल नेक में पूरे दिन वाहन रेंगते रहे और प्रमुख चौराहों पर टुकटुक के पीछे पूरा ट्रैफिक रेंगता रहा। शहर के यातायात का ठीक ऐसा ही हाल करवाचौथ के ठीक पहले वाले रविवार पर देखने को मिला था। 

खरीदारी के लिए लोग रविवार के दिन को बेहतर मानते हैं। यही वजह थी कि करवाचौथ भले ही गुजरे बुधवार को था, लेकिन रविवार को खरीदारी के लिए भारी भीड़ उमड़ी और सड़कें जाम हो गईं। अब दीपावली 12 नवंबर रविवार की है, लेकिन त्योहार के दिन खरीदारी से लोग परहेज करते हैं।

ऐसे में रविवार को खरीदार घरों से बाहर निकले तो परेशानी उठानी पड़ी। त्योहारी सीजन में सड़क पर सवारियों की भरमार थी और मौका हाथों-हाथ लेने के लिए टुकटुक व ऑटो चालकों ने सारे नियम-कायदे ताक पर रख दिए। स्पष्ट आदेश हैं कि टुकटुक और ऑटो न सिर्फ चौराहों से दूर रहेंगे बल्कि मंगलपड़ाव से ओके होटल तिराहे (बॉटल नेक) पर नहीं जाएंगे। हालांकि हुआ उल्टा और सिंधी चौराहा सवारी वाहन चालकों ने एक तरह से कब्जा लिया। बॉटल नेक के तिराहे कालूसिद्ध तिराहे पर भी यही हाल था। कालाढूंगी रोड के अल्मोड़ा अर्बन तिराहे पर जाम लगा तो पुलिस को यातायात व्यवस्था बदलनी पड़ी। हालांकि लाभ नहीं हुआ।  

संबंधित समाचार