रामपुर: आजम परिवार की बढ़ सकती मुश्किलें, सजा बढ़वाने को अपील करेंगे आकाश सक्सेना

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

रामपुर, अमृत विचार। पूर्व मंत्री आजम खां के लिए मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आजम परिवार को दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में सात साल की होने के बाद भाजपा विधायक आकाश सक्सेना अब अपीलीय कोर्ट में आजीवन कारावास की के लिए अपील करेंगे। इसके बाद आजम की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। 

एमपी-एमएलए कोर्ट ने अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के मामले में आजम खां, डॉ. तजीन फात्मा और अब्दुल्ला आजम को दोषी ठहराते हुए 18 अक्टूबर 2023 को सात-सात साल की सजा सुनाई थी। जिसके बाद से ही आजम खां सीतापुर, अब्दुल्ला आजम हरदोई और डॉ. तजीन फात्मा रामपुर जेल में हैं। लेकिन, भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने आजम खां समेत तीनों आरोपियों की सजा बढ़वाने की जुगत में लग गए हैं। इसके लिए वे अपीलीय कोर्ट में अपील करेंगे। 

भाजपा विधायक आकाश सक्सेना का कहना है कि हम इस सजा को लेकर अपीलीय कोर्ट में अपील करेंगे। उन्होंने बताया कि जिस कोर्ट में यह मामला चल रहा था, वह कोर्ट सात साल से अधिक की सजा नहीं सुना सकती थी। जबकि, आजम खां के खिलाफ गंभीर आरोप कोर्ट में साबित हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रकरण में आजीवन कारावास तक का प्रावधान है। आजम खां को उम्रकैद की सजा होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें- रामपुर: आरपीएस के बच्चों का दांव पर लगा भविष्य, अभिभावक मांग रहे वर्तमान सत्र का समय

संबंधित समाचार