हल्द्वानी: ध्यान दें - हल्द्वानी, लालकुआं व गौलापार में 11 स्थानों पर सजेगा पटाखा बाजार, देखिए लिस्ट
हल्द्वानी, अमृत विचार। पटाखा बाजार को लेकर तस्वीर साफ हो गई है। हल्द्वानी, लालकुआं और गौलापार में 11 स्थान पटाखा बाजार लगाने के लिए चिन्हित किए गए हैं। हल्द्वानी में इस बार भी रामलीला मैदान में पटाखा बाजार नहीं सजेगा।
दिवाली के पर्व पर प्रशासन की ओर से पटाखा बाजार लगवाया जाता है।
इस बार पटाखा बाजार सजाए जाने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। पटाखा बाजार के लिए प्रशासन, अग्निशमन विभाग की संयुक्त टीमें ने कई स्थानों का स्थलीय निरीक्षण किया था लेकिन नतीजा नहीं निकल सका था।
इधर, शनिवार को सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, मुख्य अग्निशमन अधिकारी गौरव किरार, एसडीएम पारितोष वर्मा, तहसीलदार सचिन कुमार की संयुक्त टीम ने हल्द्वानी, लालकुआं और गौलापार में कई स्थानों का स्थलीय निरीक्षण किया। इसमें पटाखा दुकानें लगाने के लिए अग्निशमन मानकों की जांच की गई। साथ ही मैदान के क्षेत्रफल के आधार पर दुकानों की संख्या को लेकर भी मंथन हुआ। इसके बाद हल्द्वानी व लालकुआं तहसील में 11 स्थानों पर पटाखा बाजार लगाने पर सहमति बनी है।
इन स्थानों पर लगेगा पटाखा बाजार
एमबी इंटर कॉलेज मैदान हल्द्वानी
रामलीला मैदान ऊंचापुल
रामलीला मैदान शीशमहल
कठघरिया चौराहे के पास हाट मैदान
चारधाम मंदिर लामाचौड़ के पास रिक्त स्थान
गन्ना सेंटर रामपुर रोड हल्द्वानी
गन्ना सेंटर मैदान हल्दूचौड़
शनि बाजार मैदान लालकुआं
कार रोड लालकुआं
कुमाउनी महफिल होटल के पास मैदान गौलापार
शिवालय मंदिर, रामलीला मैदान कुंवरपुर
सोमवार से कर सकते हैं आवेदन
सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि इन स्थानों पर दुकान लगाने के लिए सोमवार से नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। नियमानुसार कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद लोगों को दुकानें आवंटित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि बाजार 9 से 12 नवंबर तक सजाया जाएगा। इस तरह चार दिन के लिए बाजार लगेगा।
निजी स्थान पर भी लगा सकत हैं दुकान
प्रशासन के अनुसार, इन 11 चिन्हित स्थानों के अतिरिक्त भी पटाखा बाजार लगाया जा सकता है। इसके लिए लोग आवेदन कर सकते हैं। यदि उक्त स्थान पर अग्निशमन के मानकों का पालन हो रहा होगा तो उनको भी लाइसेंस दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बिना लाइसेंस के परचून या खिलौनों की दुकान पर पटाखा बेचना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
