लखनऊ: एंटी करप्शन टीम ने पुलिस चौकी से दरोगा को दस हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

लखनऊ। बंथरा थाने की हरौनी चौकी प्रभारी राहुल त्रिपाठी को शनिवार दस हजार की रिश्वत लेते एंटी करप्शन टीम ने चौकी से रंगे-हाथ गिरफ्तार किया है। एक मुकदमें में एफआर (फाइनल रिपोर्ट) लगाने के लिए दरोगा पीड़ित को चौकी में बुलाकर मामला रफादफा करने के नाम पर रिश्वत ले रहा था। इसके बाद एंटी करप्शन की टीम ने घूसखोर दरोगा के खिलाफ पीजीआई थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। 

जानकारी के मुताबिक, कुछ माह पूर्व दरोगा राहुल त्रिपाठी को मोहनलालगंज कोतवाली से बंथरा की हरौनी चौकी प्रभारी बनाया गया था। एंटी करप्शन टीम के प्रभारी नुरुल हुदा खान ने बताया कि बंथरा से एक किशोरी को बहला-फुसला कर भाग ले जाने के मामले में दरोगा आईओ (जांच अधिकारी) हैं।

आरोपी ने किशोरी को भगाकर मोहान रोड स्थित एमएफ टावर निवासी विनोद कुमार के यहां ले गया था। इस पर दरोगा पीड़ित को डरा धमका कर उससे 20 हजार रुपये दिए जाने का दबाव बना रहे थे। लगातार मिल रही धमकियों से परेशान होकर विनोद ने  एंटी करप्शन टीम को सूचना दी। उसके बाद पीड़ित 10 हजार रुपये लेकर दरोगा राहुल त्रिपाठी के पास हरौनी चौकी पर गया। चौकी में बैठे दरोगा ने जैसे ही रुपये लिए।

तभी ट्रैप टीम ने आरोपित दरोगा को रंगे-हाथ रिश्वत लेते पकड़ लिया।  इसके बाद दरोगा को पीजीआई थाने ले जाया गया। उसके बाद टीम ने घूसखोर दरोगा के खिलाफ पीजीआई थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दरोगा चौकी में बैठे थे, तभी तीन गाड़ियों से आए एक दर्जन से अधिक लोग दरोगा के कमरे में घुस आया।

फिर दरोगा को खींचते हुए अपनी गाड़ी के पास लाए। बाद में उसे मारपीट कर गाड़ी में डाल लिया और लेकर चले गए। इस दौरान दरोगा और उन लोगों के बीच हाथापाई भी हुई। जिससे दरोगा की वर्दी में लगा बैच फटकर जमीन पर गिर गया।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: भूकंप से गिरा सरकारी विद्यालय का छज्जा, दिन में आता 'EARTHQUAKE' तो हो सकता था बड़ा हादसा!

संबंधित समाचार