लखनऊ: जिलाधिकारी ने आरओ व एआरओ के परीक्षा केंद्रों का किया औचक निरीक्षण

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी में आयोजित हुई आरओ व एआरओ की परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने केंद्र व्यवस्थापकों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सभी लोग …

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी में आयोजित हुई आरओ व एआरओ की परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने केंद्र व्यवस्थापकों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखें।

अभिषेक प्रकाश जय नारायण इंटर कॉलेज (केकेसी) पहुंचे और वहां उक्त परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन के संबंध में एग्जामिनेशन रूम, परीक्षा पर्यवेक्षकों की व्यवस्था, सीसीटीवी के माध्यम से हर क्लासरूम की मॉनिटरिंग को देखा। जहां सीसीटीवी के माध्यम से स्मार्ट मॉनिटरिंग होती पाई गई।

जिलाधिकारी ने विद्यालय के कंट्रोल रूम में जाकर सीसीटीवी से सभी परीक्षा कक्षों की व्यवस्था को भी देखा। बता दें कि जनपद के 121 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा सम्पन्न कराई जा रही है। जिसमें जनपद में कुल 57,758 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं।

संबंधित समाचार